पटनाः राजधानी के कारगिल चौक से मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने अपने अभियान की शुरुआत की है. 'स्कूल-अस्पताल बचाओ जनसंवाद यात्रा' के प्रथम चरण की शुरुआत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रथ रवाना करने से पहले प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने केक काटकर आम आदमी पार्टी का आठवां स्थापना दिवस मनाया.
रथ रवाना करने के बाद आप प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के कथनी और करनी में अंतर है. उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बिहार में पूरी तरह से बदहाल है. सरकार विकास की बात करती है लेकिन विकास कहीं दिखता नहीं है. स्कूल और अस्पताल की बदहाली को लेकर आम आदमी पार्टी बिहार के सभी जिलों में पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि जन संवाद यात्रा के पहले चरण में यह रथ 10 जिला से गुजरेगी.
दिल्ली सरकार के कामकाज के बारे में देंगे जानकारी
शत्रुध्न साहू ने बताया कि रथ यात्रा सबसे पहले वैशाली पहुंचेगी. जहां पहली जनसभा होगी. उसके बाद और नुक्कड़ सभा के माध्यम से समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी, पश्चिम चंपारण से होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. जहां पहले चरण की रथ यात्रा पूरी होगी. शत्रुघ्न साहू ने बताया कि जिलों में लोगों को दिल्ली की आप सरकार के कामकाज के बारे बतायेंगे. जहां दिल्ली के अंदर एक छोटी सी सरकार हजार अवरोधों के बावजूद अच्छा काम कर रही है.
नीतीश सरकार में कराह रही जनता
उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार से लेकर बिजली, पानी सब कुछ उपलब्ध है. सारी सुविधाएं मुफ्त देकर भी दिल्ली सरकार मुनाफे का बजट बना रही है. बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार पिछले 15 वर्षों से सत्ता में हैं. न्याय के साथ समावेशी विकास की बात करते हैं. लेकिन यहां की जनता कराह रही है. रोज हत्या, लूट हो रही हैं. बिहार में अपराध लगातार बढ़ रहा है.