ETV Bharat / state

Bihar Inter Topper List: खगड़िया की आयुषी नंदन बनीं साइंस टॉपर, पूर्णिया की मोहद्दिसा ने किया आर्टस में टॉप - Bihar Inter Topper List

बिहार इंटर परीक्षा 2023 के आर्टस कॉमर्स और साइंस के परिणाम जारी किए जा चुके हैं. तीनों ही स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी है. साइंस में आयुषी नंदन 474 अंक लाकर टॉपर बनी हैं. वहीं कला संकाय में पूर्णिया की मोहद्दिसा 475 अंक लाकर टॉप हुई हैं. कॉमर्स में दो टॉपर बने हैं. औरंगाबाद की सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने बाजी मारी है.

Bihar 12th Result 2023 topper list
Bihar 12th Result 2023 topper list
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 2:39 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 7:42 PM IST

पटना: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों स्ट्रीम (आर्टस कॉमर्स और साइंस) के परिणाम आ चुके हैं. इंटर का रिजल्ट बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ.चंद्रशेखर ने जारी किया. रिजल्ट आते ही छात्र जल्द से जल्द अपना परिणाम जानने के लिए बेचैन हैं. साइंस में 82.43 छात्र सफल हुए हैं. वहीं वाणिज्य में 93.35% जबकि कला संकाय में 83.93 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. साइंस में आयुषी नंदन 474 अंक लाकर टॉपर बनी हैं, उन्हें 94.8% अंक प्राप्त हुए हैं. कला संकाय में मोहद्दिसा 475 अंक ला कर टॉप हुए हैं. कॉमर्स दो संयुक्त टॉपर बने हैं. औरंगाबाद की सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक को 475-475 अंक प्राप्त हुए हैं.

पढ़ें- Bihar School Examination Board: इंटर के परीक्षार्थी 6 मार्च तक आंसर की पर दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

यहां देखें रिजल्ट: biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड की परीक्षा 1 से 11 फरवरी 2023 के बीच आयोजित की गई थी. इसमें लगभग 13 लाख छात्रों ने भाग लिया था. इंटर के लिए पासिंग मार्क्स प्रत्येक पेपर लिए न्यूनतम 35 प्रतिशत लाना अनिवार्य है. अगर कोई विद्यार्थी दो अंकों से असफल हो जाते हैं तो उन्हें ग्रेस मार्क्स दिए जाएंगे. रिजल्ट आने के साथ ही अब छात्र अपने भविष्य को लेकर योजनाएं बनाने लगे हैं. नंबर के अनुसार किस कॉलेज में एडमिशन लेना है और आगे कौन सा विषय लेकर पढ़ना है, सब कुछ डिसाइड किया जा रहा है.

टॉपर्स को पुरस्कार: टॉपर्स को बिहार बोर्ड ने पुरस्कृत भी किया है. फर्स्ट टॉपर को 1 लाख रुपये कैश, लैपटॉप और किंडले ई बुक रीडर, सेकेंड टॉपर को 75 हजार रुपये, लैपटॉप और किंडले ई बुक रीडर, थर्ड टॉपर को 25 हजार रुपये, लैपटॉप और किंडले ई बुक रीडर , चौथे और पांचवे टॉपर को 15 हजार रुपये,लैपटॉप और किंडले ई बुक रीडर प्रदान किया जाएगा. बिहार बोर्ड देश का पहला बोर्ड है जो पहले परीक्षा आयोजित करता है और पहले रिजल्ट भी जारी करता है.

पटना: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों स्ट्रीम (आर्टस कॉमर्स और साइंस) के परिणाम आ चुके हैं. इंटर का रिजल्ट बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ.चंद्रशेखर ने जारी किया. रिजल्ट आते ही छात्र जल्द से जल्द अपना परिणाम जानने के लिए बेचैन हैं. साइंस में 82.43 छात्र सफल हुए हैं. वहीं वाणिज्य में 93.35% जबकि कला संकाय में 83.93 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. साइंस में आयुषी नंदन 474 अंक लाकर टॉपर बनी हैं, उन्हें 94.8% अंक प्राप्त हुए हैं. कला संकाय में मोहद्दिसा 475 अंक ला कर टॉप हुए हैं. कॉमर्स दो संयुक्त टॉपर बने हैं. औरंगाबाद की सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक को 475-475 अंक प्राप्त हुए हैं.

पढ़ें- Bihar School Examination Board: इंटर के परीक्षार्थी 6 मार्च तक आंसर की पर दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

यहां देखें रिजल्ट: biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड की परीक्षा 1 से 11 फरवरी 2023 के बीच आयोजित की गई थी. इसमें लगभग 13 लाख छात्रों ने भाग लिया था. इंटर के लिए पासिंग मार्क्स प्रत्येक पेपर लिए न्यूनतम 35 प्रतिशत लाना अनिवार्य है. अगर कोई विद्यार्थी दो अंकों से असफल हो जाते हैं तो उन्हें ग्रेस मार्क्स दिए जाएंगे. रिजल्ट आने के साथ ही अब छात्र अपने भविष्य को लेकर योजनाएं बनाने लगे हैं. नंबर के अनुसार किस कॉलेज में एडमिशन लेना है और आगे कौन सा विषय लेकर पढ़ना है, सब कुछ डिसाइड किया जा रहा है.

टॉपर्स को पुरस्कार: टॉपर्स को बिहार बोर्ड ने पुरस्कृत भी किया है. फर्स्ट टॉपर को 1 लाख रुपये कैश, लैपटॉप और किंडले ई बुक रीडर, सेकेंड टॉपर को 75 हजार रुपये, लैपटॉप और किंडले ई बुक रीडर, थर्ड टॉपर को 25 हजार रुपये, लैपटॉप और किंडले ई बुक रीडर , चौथे और पांचवे टॉपर को 15 हजार रुपये,लैपटॉप और किंडले ई बुक रीडर प्रदान किया जाएगा. बिहार बोर्ड देश का पहला बोर्ड है जो पहले परीक्षा आयोजित करता है और पहले रिजल्ट भी जारी करता है.

Last Updated : Mar 21, 2023, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.