ETV Bharat / state

मुंबई से पटना पहुंची राहुल की जबरा फैन, बोली- बहुत खुश हूं, बस हो जाए दीदार - congress

पटना के एक निजी होटल में पहुंचे राहुल गांधी के तमाम समर्थकों ने उनका स्वागत किया. इन्हीं सब के बीच ईटीवी भारत को उनकी ऐसी महिला फैन मिली जो मुंबई से पटना सिर्फ राहुल गांधी के दीदार के लिए आई थी.

biggest fan of rahul gandhi in patna
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 4:05 PM IST

पटना: राहुल गांधी जमानत मिलने के बाद बसंत बिहार रेस्टोरेंट में डोसा खाने पहुंचे. इस दौरान उनके तमाम समर्थक वहां मौजूद रहे. इन्हीं सब के बीच ईटीवी भारत को उनकी ऐसी महिला फैन मिली जो मुंबई से पटना सिर्फ राहुल गांधी के दीदार के लिए आई थी.

रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी महिला से हमारे संवाददाता ने जब सवाल किया, तो उसने उत्साहित होते हुए पूरी बात बताई. महिला ने कहा कि वो राहुल गांधी से काफी मोटिवेटेड हैं. राहुल गांधी से मिलने के लिए वो मुंबई से आई हैं. संयोग रहा तो मुलाकात हो जाएगी.

राहुल की जबरा फैन

इस दौरान पटना के बंसत बिहार रेस्टोरेंट के आसपास सैंकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे. सभी राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए इधर से उधर भागते नजर आए.

मानहानि मामले में मिली जमानत
बता दें कि सुशील मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. इसी सिलसिले में राहुल गांधी पटना के सिविल कोर्ट में पेश होने पहुंचे थे. हालांकि थोड़ी ही देर में उन्हें 10 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने कहा था, 'देश के सारे मोदी चोर हैं'. जिसके बाद सुशील मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

कार्यकर्ताओं ने की इस्तीफा वापस लेने की मांग
राहुल गांधी के स्वागत में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद दिखे. एयरपोर्ट पर काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जिंदबाद के नारे लगाये. वहीं महिला कार्यकर्ताओं ने 'राहुल गांधी मत घबराना, तेरे पीछे सारा जमाना' जैसे नारे लगाये. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से इस्तीफा वापस लेने की भी मांग की. इसे लेकर पटना में पोस्टर लगाये हैं कि अगर राहुल गांधी ने इस्तीफा वापस नहीं लिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता आत्मदाह कर लेंगे.

पटना: राहुल गांधी जमानत मिलने के बाद बसंत बिहार रेस्टोरेंट में डोसा खाने पहुंचे. इस दौरान उनके तमाम समर्थक वहां मौजूद रहे. इन्हीं सब के बीच ईटीवी भारत को उनकी ऐसी महिला फैन मिली जो मुंबई से पटना सिर्फ राहुल गांधी के दीदार के लिए आई थी.

रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी महिला से हमारे संवाददाता ने जब सवाल किया, तो उसने उत्साहित होते हुए पूरी बात बताई. महिला ने कहा कि वो राहुल गांधी से काफी मोटिवेटेड हैं. राहुल गांधी से मिलने के लिए वो मुंबई से आई हैं. संयोग रहा तो मुलाकात हो जाएगी.

राहुल की जबरा फैन

इस दौरान पटना के बंसत बिहार रेस्टोरेंट के आसपास सैंकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे. सभी राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए इधर से उधर भागते नजर आए.

मानहानि मामले में मिली जमानत
बता दें कि सुशील मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. इसी सिलसिले में राहुल गांधी पटना के सिविल कोर्ट में पेश होने पहुंचे थे. हालांकि थोड़ी ही देर में उन्हें 10 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने कहा था, 'देश के सारे मोदी चोर हैं'. जिसके बाद सुशील मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

कार्यकर्ताओं ने की इस्तीफा वापस लेने की मांग
राहुल गांधी के स्वागत में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद दिखे. एयरपोर्ट पर काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जिंदबाद के नारे लगाये. वहीं महिला कार्यकर्ताओं ने 'राहुल गांधी मत घबराना, तेरे पीछे सारा जमाना' जैसे नारे लगाये. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से इस्तीफा वापस लेने की भी मांग की. इसे लेकर पटना में पोस्टर लगाये हैं कि अगर राहुल गांधी ने इस्तीफा वापस नहीं लिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता आत्मदाह कर लेंगे.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.