पटनाः राजधानी में बुधवार को हथियारबंद अपराधियों ने 20 लाख रुपये की ज्वेलरी लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पिस्टल के बल पर ज्वेलरी शॉप मालिक को बंधक बना लिया और गहना लूटकर फरार हो गए. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी दल-बल के साथ पहुंचे. घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र की है.
15 से 20 लाख रुपये के ज्वेलरी की लूट
यह घटना पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र की है. बेली रोड के अशोकपुरी इलाके में वर्षा ज्वेलर्स नाम की शॉप है. जहां देर शाम लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए एक अपाचे बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आए और इसमें 2 अपराधी ज्वेलरी शॉप के अंदर घूस गए. वहीं, तीसरा अपराधी शॉप के बाहर बाइक लेकर खड़ा मॉनिटरिंग कर रहा था. शॉप मालिक सुरेंद्र कुमार वर्मा की मानें तो अंदर घूसते ही अपराधियों ने उनके ऊपर पिस्टल तान दी और शॉप में रखे सोने-चांदी के कीमती ज्वेलरी की लूट कर डाली.
पीड़ित ज्वेलरी शॉप ऑनर सुरेंद्र ने बताया कि इससे पहले भी दो बार अपराधियों ने उनके शॉप पर डकैती की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते हैं. घटनास्थल पर एसएसपी पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचे और इस मामले के जांच में जुट गए हैं.
जांच में जुटी पुलिस
एसएसपी ने बताया कि दुकान से लुटेरों ने करीब दो से ढाई सौ ग्राम सोने के ज्वेलरी और लगभग 2 किलो के चांदी की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद यह पाया गया कि घटनास्थल वाले ज्वेलरी शॉप में किसी भी प्रकार का सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. वहीं, एसएसपी ने बताया कि फिलहाल पुलिस की टीम आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई है. इस मामले में संदिग्ध अपराधी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे.