बिहार में क्वारंटीन सेंटर बंद
बिहार में आज से क्वारंटीन सेंटर बंद हो जाएंगे. जानकारी के मुताबिक 534 प्रखंडों के 15 हजार से अधिक क्वारंटीन कैंप बंद किए जा रहे हैं. बता दें कि 31 मई को बिहार सरकार ने फैसला लिया कि श्रमिक स्पेशल को छोड़कर बाकी अन्य ट्रेनों से आने वाले यात्रियों को कैंपों में नहीं रखा जाएगा.
बिहार में प्रवासियों की घरवापसी
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के आने का सिलसिला जारी है. आज 9 स्पेशल ट्रेनें बिहार आएंगी. जिसमें करीब 14,800 प्रवासियों के आने की संबावना है.
एमपी में खुलेंगे धार्मिक स्थल
मध्य प्रदेश के भोपाल में आज से निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर सभी क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों को खोल दी जाएगी. शनिवार को जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है.
कोरोना को लेकर अमित शाह की बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजधानी में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए आज बैठक बुलाई है. इस बैठक में राजनीतिक दलों को आमंत्रण दिया गया है.
उत्तराखंड में राजनाथ सिंह की वर्चुल रैली
बीजेपी नेता राजनाथ सिंह आज उत्तराखंड के गढ़वाल में वर्चुअल रैली करेंगे. इस रैली में लाखों लोगों के जुड़ने की संभावना है. जहां रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह केंद्र सरकार की उपलब्धियां को बताएंगे.
मुंबई में सुशांत का अंतिम संस्कार
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा. बता दें कि मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह ने आज अपने फ्लैट में खुदकुशी कर ली.
GSEB का जारी हो सकता है रिजल्ट
गुजरात सेकेंडरी और हायर एजुकेशन बोर्ड का रिजल्ट आज आ सकता है. जानकारी के मुताबिक एचएससी का आर्टस और कॉमर्स स्ट्रीम की रिजल्ट घोषित किया जा सकता है.