हवाई चप्पल पहन हवाई सफर करने का सपना होगा पूरा! छठ में मिथिलांचल को मिला बड़ा तोहफा
मिथालंचल वासियों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार अब खत्म होने को है. दरभंगा पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दरभंगा एयपोर्ट का निरीक्षण करते हुए, इसके शुरू होने की बात कही है. केंद्रीय मंत्री की मानें, तो इसी महीने से टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी और छठ तक बिहार के लोग दरभंगा से देश के बड़े शहरों में आ जा सकते हैं.
जेपी नड्डा का मुजफ्फरपुर दौरा, किसान चाची से BJP अध्यक्ष ने की मुलाकात
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मुजफ्फरपुर दौरे पर हैं. इसके साथ ही जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. जानकारी के मुताबिक आधी आबादी को निर्णायक मानकर भाजपा अब अपनी चुनावी रणनीति को अंजाम देने लगी है. इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जिले के सरैया स्थित आंनदपुर गांव में किसान चाची राजकुमारी देवी से मुलाकात की.
हरदीप सिंह पुरी ने दरभंगा हवाई अड्डे के विकास कार्यों की समीक्षा की, कहा- इसी महीने शुरू होगी बुकिंग
मिथिलावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. नवंबर के पहले सप्ताह से दरभंगा एयरपोर्ट की उड़ानें शुरू हो जाएंगी. शुरुआत में दरभंगा से दिल्ली, दरभंगा से बेंगलुरु और मुंबई के लिए सीधे उड़ानें होंगी. इसके लिए टिकटों की बुकिंग इसी महीने से शुरू होगी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस बात की घोषणा की है.
चिराग की दो टूक- सरकार गलती करेगी तो सवाल उठाता रहूंगा, JDU वाले तो हमें गठबंधन का हिस्सा ही नहीं मानते
नयी दिल्ली : बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है. जदयू और लोजपा में तनातनी काफी बढ़ गई है. सूत्रों के अनुसार बिहार में लोजपा एनडीए से अलग होकर 143 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ सकती है.
'आत्मनिर्भर बिहार अभियान' रोजगार देगा, स्वाभिमान बढ़ाएगा : नड्डा
विधानसभा चुनाव के मद्देजनर बिहार में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इन दिनों प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों की सक्रियता काफी बढ़ गई है. इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने बिहार भाजपा प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को 'आत्मनिर्भर बिहार अभियान' का आगाज किया. साथ ही पटना स्थित बीजेपी ऑफिस में उन्होंने 'आत्मनिर्भर बिहार थीम सोंग' और www.atmanirbharbihar2020.com पोर्टल भी लॉन्च किया.
दरभंगा के मखाना अनुसंधान केंद्र पहुंचे जेपी नड्डा, कहा- 'आपकी ऊंगली बहुत मायने रखती है'
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान की शुरुआत की. इससे पहले उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. जेपी नड्डा और नीतीश कुमार की मुलाकात में सीट शेयरिंग, लोजपा के साथ आगे कैसे बढ़ना है, साथ ही बिहार में चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हुई.
पटना पहुंचे PM मोदी के हमशक्ल ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान, कहा- डबल इंजन की सरकार को हराना है
इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक पटना में लोगों का आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. युवा वर्ग उनके साथ सेल्फी क्लिक कराते नहीं थक रहा. पीएम मोदी की तरह ही भाषण देना उनका अंदाज है और यही वजह है कि अभिनंदन पाठक अब चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने दो सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है.
राष्ट्रीय किसान सम्मान पार्टी का पटना में प्रदर्शन, 5 सूत्री मांगों को लेकर की पदयात्रा
अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय किसान सम्मान पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता नालंदा से पदयात्रा करते हुए पटना पहुंचे. इस दौरान वे राजधानी के गर्दनीबाग में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामस्वरूप यादव ने कहा कि हम सभी किसान नालंदा से पैदल यात्रा करते हुए पटना पहुंचे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन देना चाहते हैं.
पटना हाई कोर्ट परिसर में वकीलों के लिए बने भवन का रविशंकर प्रसाद ने किया उद्घाटन
हाई कोर्ट परिसर में शनिवार को वकीलों के लिए बने नये भवन का केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उदघाटन किया. इस उदघाटन समारोह कार्यक्रम में पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा समेत हाई कोर्ट के अन्य जज भी शामिल रहे.
बिहार में अब ASI स्टेनो और सिपाही चालक को भी दी जाएगी हथियार चलाने की ट्रेनिंग
बिहार में एएसआई स्टेनो और सिपाही चालक की ट्रेनिंग को लेकर सिलेबस तैयार कर लिया गया है. प्रशिक्षण निदेशालय के जरिए तैयार किए गए ट्रेनिंग कोर्स पर पुलिस मुख्यालय ने अपनी मुहर लगा दी है. अब एएसआई स्टेनो और सिपाही चालक को हथियार चलाने की भी ट्रेनिंग दी जाएगी.