पटनाः विधानसभा की चुनावी सरगर्मी के बीच पुलिस विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. पुलिस मुख्यालय ने 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के कर्मियों की छंटनी की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्णय लिया है. जिसके आलोक में पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसपी और रेल एसपी से लिस्ट मांगी है.
50 वर्ष से ज्यादा उम्र के कर्मियों की छंटनी की प्रक्रिया प्रारंभ
पुलिस प्रशासन के सुदृढ़ीकरण हेतु सरकारी सेवकों के क्रियाकलापों की आवंधिक समीक्षा के संबंध में पत्र जारी किया गया है. विभाग की तरफ से आदेश जारी कर कहा गया है कि 50 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मियों के काम की समीक्षा होगी. सिपाही से लेकर डीएसपी तक 50 की उम्र पूरी करनेवाले पुलिसकर्मियों के कामकाज की समीक्षा मुख्यालय स्तर पर होगी. वहीं कहा गया है कि यदि वे अपने काम में दक्ष नहीं पाए जाते हैं, तो उनकी सेवा पर विचार किया जाएगा. ऐसे कर्मियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति की भी पहल की जाएगी.
बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने जताया विरोध
वहीं पुलिस महकमे के इस फैसले को लेकर बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने अपना विरोध जताया है. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज का कहना है कि पुलिस विभाग के इस तरह की कार्रवाई पर अविलंब अंकुश लगाया जाए, वरना इसका हर स्तर पर प्रतिकार किया जाएगा. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने बताया कि चाहे इसका परिणाम कुछ भी हो, पुलिस विभाग की तरफ से लिए गए निर्णय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं पुलिस विभाग के तरफ से 172 पुलिसकर्मियों, जिनकी उम्र 50 वर्ष से ज्यादा हो गयी है और उनके कार्य दक्षता सही नहीं पाई गई है. इसको लेकर लिस्ट भी जारी किया गया है.