ETV Bharat / state

50 वर्ष से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मियों पर छंटनी की तलवार, एसोसिएशन ने जताया विरोध - Big decision of Bihar Police Headquarters

बिहार पुलिस मुख्‍यालय ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसमे 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के कर्मियों की छंटनी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पुलिस महकमे के इस फैसले को लेकर बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने अपना विरोध जताया है.

Police
Police
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 1:46 PM IST

पटनाः विधानसभा की चुनावी सरगर्मी के बीच पुलिस विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. पुलिस मुख्यालय ने 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के कर्मियों की छंटनी की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्णय लिया है. जिसके आलोक में पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसपी और रेल एसपी से लिस्ट मांगी है.

Police
निर्गत पत्र

50 वर्ष से ज्यादा उम्र के कर्मियों की छंटनी की प्रक्रिया प्रारंभ
पुलिस प्रशासन के सुदृढ़ीकरण हेतु सरकारी सेवकों के क्रियाकलापों की आवंधिक समीक्षा के संबंध में पत्र जारी किया गया है. विभाग की तरफ से आदेश जारी कर कहा गया है कि 50 साल से ज्‍यादा उम्र के पुलिसकर्मियों के काम की समीक्षा होगी. सिपाही से लेकर डीएसपी तक 50 की उम्र पूरी करनेवाले पुलिसकर्मियों के कामकाज की समीक्षा मुख्‍यालय स्‍तर पर होगी. वहीं कहा गया है कि यदि वे अपने काम में दक्ष नहीं पाए जाते हैं, तो उनकी सेवा पर विचार किया जाएगा. ऐसे कर्मियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति की भी पहल की जाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने जताया विरोध
वहीं पुलिस महकमे के इस फैसले को लेकर बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने अपना विरोध जताया है. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज का कहना है कि पुलिस विभाग के इस तरह की कार्रवाई पर अविलंब अंकुश लगाया जाए, वरना इसका हर स्तर पर प्रतिकार किया जाएगा. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने बताया कि चाहे इसका परिणाम कुछ भी हो, पुलिस विभाग की तरफ से लिए गए निर्णय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं पुलिस विभाग के तरफ से 172 पुलिसकर्मियों, जिनकी उम्र 50 वर्ष से ज्यादा हो गयी है और उनके कार्य दक्षता सही नहीं पाई गई है. इसको लेकर लिस्ट भी जारी किया गया है.

पटनाः विधानसभा की चुनावी सरगर्मी के बीच पुलिस विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. पुलिस मुख्यालय ने 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के कर्मियों की छंटनी की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्णय लिया है. जिसके आलोक में पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसपी और रेल एसपी से लिस्ट मांगी है.

Police
निर्गत पत्र

50 वर्ष से ज्यादा उम्र के कर्मियों की छंटनी की प्रक्रिया प्रारंभ
पुलिस प्रशासन के सुदृढ़ीकरण हेतु सरकारी सेवकों के क्रियाकलापों की आवंधिक समीक्षा के संबंध में पत्र जारी किया गया है. विभाग की तरफ से आदेश जारी कर कहा गया है कि 50 साल से ज्‍यादा उम्र के पुलिसकर्मियों के काम की समीक्षा होगी. सिपाही से लेकर डीएसपी तक 50 की उम्र पूरी करनेवाले पुलिसकर्मियों के कामकाज की समीक्षा मुख्‍यालय स्‍तर पर होगी. वहीं कहा गया है कि यदि वे अपने काम में दक्ष नहीं पाए जाते हैं, तो उनकी सेवा पर विचार किया जाएगा. ऐसे कर्मियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति की भी पहल की जाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने जताया विरोध
वहीं पुलिस महकमे के इस फैसले को लेकर बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने अपना विरोध जताया है. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज का कहना है कि पुलिस विभाग के इस तरह की कार्रवाई पर अविलंब अंकुश लगाया जाए, वरना इसका हर स्तर पर प्रतिकार किया जाएगा. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने बताया कि चाहे इसका परिणाम कुछ भी हो, पुलिस विभाग की तरफ से लिए गए निर्णय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं पुलिस विभाग के तरफ से 172 पुलिसकर्मियों, जिनकी उम्र 50 वर्ष से ज्यादा हो गयी है और उनके कार्य दक्षता सही नहीं पाई गई है. इसको लेकर लिस्ट भी जारी किया गया है.

Last Updated : Aug 27, 2020, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.