पटना: बिहार में नई सरकार बनने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था स्थापित करने को लेकर बैठक करने में लगे हुए हैं. वहीं प्रदेश में हो रहे अवैध खनन के रोक को लेकर भी लगातार संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करने में लगे हुए हैं. जिसका असर अब दिख रहा है. अवैध बालू खनन को लेकर पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने सख्त आदेश दिए हैं. इसके बाद बिहटा थानाक्षेत्र के कटेसर सोन किनारे चल रहे अवैध बालू खनन को लेकर खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई की गई.
तीन पोकलेन मशीन जब्त
जहां जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर जिला खनन विभाग के अधिकारी राजेश कुशवाहा ने सोन किनारे बालू माफिया के द्वारा अवैध बालू खनन करते एवं नाव पर लोड करते हुए तीन पोक लेन मशीन को जब्त किया. साथ ही मौके से एक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया. वहीं बड़ी कार्रवाई के बाद गांव के आसपास के लोग भी जुट गए. कई बालू माफिया के बीच हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें- बहादुर अमित राज को नहीं मिला वीरता पुरस्कार, जान देकर 2 बच्चियों की बचाई थी जिंदगी
बिहटा तट को कहते हैं सोने की खान
एक तरफ जहां सूबे की सरकार अवैध खनन पर रोक को लेकर लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रही है. जिसके बाद कार्रवाई भी हो रही है. लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से बालू माफिया द्वारा अवैध खनन शुरू कर दी जाती है. बता दें कि बिहटा क्षेत्र के कई इलाके सोन के तट पर बसे हैं. जिसके कारण इस इलाके को सोने काीखान कहते हैं. लेकिन सोने की खान में अवैध खनन लगातार बालू माफिया करते जा रहे हैं.
लगातार चल रही है कार्रवाई
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुशवाहा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर अनुमंडलीय एवं प्रखंड स्तरीय अवैध बालू खनन के रोक को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी को लेकर बिहटा के कटेसर मौजा के दियारा क्षेत्र के सोन किनारे चल रहे अवैध बालू खनन की सूचना मिली. जिसके बाद स्थानीय अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह, बिहटा थाना पुलिस और बोर्डसन कंपनी के लोगों के साथ मिल कर कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें- अजफर शम्सी मामला: DIG ने घटनास्थल का किया मुआयना, कहा- पीड़ित के बयान पर प्रिंसिपल की गिरफ्तारी
डेढ़ करोड़ है तीनों पोकलेन की कीमत
जहां सोन से बालू निकालकर नाव पर लोड कर रहे तीन पोकलेन मशीन को मौके से जब्त किया गया है. साथ ही एक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है. हालांकि अन्य दो ड्राइवर मौके से फरार हो गए. जिसकी गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी गई है. इस छापेमारी को लेकर स्थानीय थाना में तीनों पोकलेन सहित कई लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वही तीनों पोकलेन की कीमत करीब डेढ़ करोड़ है.