पटना: बिहार विधानसभा बजट सत्र के छठे दिन भी विपक्ष, सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है. बढ़ते पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस के खिलाफ विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. आज एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि के खिलाफ अपने आवास 10 सर्कुलर रोड से विधानसभा साइकिल से पहुंचे.
यह भी पढ़ें- गया में एडिशनल SDM की दादागिरी! मामूली गलती पर नाबालिग और उसके पिता को पीटा
साइकिल पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे तेजस्वी
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध करने के लिए तेजस्वी ने साइकिल की सवारी की. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर उन्होंने सरकार पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया. साथ ही मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर तंज कसा.
'पेट्रोल और डीजल के साथ एलपीजी गैस की कीमतों में वृद्धि हुई इससे आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. जब यूपीए की सरकार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हो रही थी. तो उस समय बीजेपी के नेता गाना गा रहे थे कि महंगाई डायन खाए जात है. लेकिन जब आज पेट्रोल डीजल एलपीजी गैस के दरों में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे में बीजेपी के नेता चुप्पी साधे हुए हैं.'- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
'महंगाई डायन खाए जात हैं'
आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इससे पहले भी बढ़ती महंगाई के खिलाफ ट्रैक्टर मार्च कर चुके हैं. आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि को लेकर तेजस्वी यादव ने साइकिल मार्च निकाला है. अब देखने वाली बात होगी कि सरकार की तरफ से क्या कुछ प्रतिक्रिया आती है.