पटना: बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने जूनियर इंजीनियर और मैनेजर के 123 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है. उम्मीदवार अपने शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए जो भी पात्र उम्मीदवार हैं वो आने वाले 17 अक्टूबर 2022 से पहले ऑनलाइन माध्यम से बियाडा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए www.biadabihar.in पर जाकर आवेदन संबंधित प्रक्रिया की जानकारी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार सिविल कोर्ट में क्लर्क समेत 7692 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
दो स्तरीय चयन परीक्षा: बीयाडा की तरफ से चयन परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जिसके बाद 123 पदों पर वैकेंसी में उप महाप्रबंधक, प्रबंधक, एरिया मैनेजर, जूनियर इंजीनियर, सहायक क्षेत्र प्रबंधक, यंग प्रोफेशनल, कार्यकारी के विभिन्न पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी. इसके आवेदन के लिए अलग-अलग पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है.
17 अक्टूबर तक करें आवेदन: यहां 123 विभिन्न पदों पर बियाडा में रिक्तियां भरी जानी है. जिसके लिए प्रतिमाह वेतनमान 60,000 से लेकर 1,25,000 रुपये तक दिया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष रखा गया है और सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपया रखा गया है. बीयाडा ने आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से भरे जाने की जानकारी दी है और इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से ही शुल्क भी भुगतान किया जाएगा. बताया जाता है कि 17 अक्टूबर 2022 को आवेदन करने की आखिरी तारीख तय की गई है.
ये भी पढ़ें-बिहार में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आज से कर सकेंगे आवेदन