ETV Bharat / state

BIA का सुझाव- कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराये सरकार - बीआईए का टीकाकरण सुझाव

बीआइए ने बिहार सरकार को सुझाव दिया है कि सरकार सभी जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराए. साथ ही सरकार ज्यादा से ज्यादा हेल्पलाइन नंबर जारी करें और उन्हें प्रभावी बनाएं.

BIA suggestion to Bihar government
BIA suggestion to Bihar government
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 9:47 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फैलता ही जा रहा है. काफी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने चिंता व्यक्त करते हुए बिहार सरकार को सभी मुद्दों पर कई सुझाव दिए हैं. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने बताया कि बिहार में स्थिति काफी चिंताजनक हो चुकी है. अभी बेहद जरूरी है कि सभी को टीका दिया जाए.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में RTPCR जांच 4 दिनों के लिए बंद, SKMCH में लंबित हैं 9 हजार सैंपल

सरकार इसके लिए काफी प्रयास कर रही है और एक मई से 18 वर्ष के ऊपर के नागरिकों को भी कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा. बिहार में टीकाकरण केंद्र काफी कम हैं. ऐसे में वहां पर भीड़ काफी बढ़ सकती है और कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है. इसलिए सरकार को चाहिए कि सरकार अधिक से अधिक टीकाकरण केंद्र स्थापित करें. ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में भी टीकाकरण केंद्र बना कर जल्द से जल्द सभी नागरिकों को टीका दिया जाए- रामलाल खेतान, अध्यक्ष, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन

देखें रिपोर्ट

रामलाल खेतान ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में जिन दवाइयों का इस्तेमाल होता है, उसकी भी उपलब्धता बढ़ाई जाए. औद्योगिक जगत में काफी लोग संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में उद्योग जगत के लिए अलग से टीकाकरण की व्यवस्था की जाए. ताकि अधिक से अधिक उद्यमी और उद्योगपति को टीका लग सके.

"सरकार ज्यादा से ज्यादा हेल्पलाइन नंबर जारी करें और उन्हें प्रभावी बनाए. ताकि अधिक से अधिक लोगों की सहायता हो सके. क्योंकि अभी के समय ऐसा देखने को मिल रहा है कि ज्यादातर हेल्पलाइन नंबर काम नहीं कर रहे और जो काम कर रहे हैं उन पर भी लोगों की सहायता नहीं की जा रही है. 18 वर्ष के ऊपर के नागरिकों को टीका लगाया जाएगा. जिसका रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. लेकिन लोगों को उसमें काफी समस्या हो रही है. पोर्टल ठप हो गया है. रजिस्ट्रेशन में काफी समस्या हो रही है. इन सभी चीजों को सरकार दुरुस्त करें"- रामलाल खेतान, अध्यक्ष, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन

यह भी पढ़ें: डर के साये में काम कर रहे हैं रेलवे कर्मचारी, कोरोना से बचाव तो छोड़िए हाथ धोने तक की नहीं है व्यवस्था

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार मास्क और सैनिटाइजर की उपलब्धता उचित दर पर और सुलभ कराए. जो भी गाइडलाइंस बिहार में अभी जारी किए गए हैं, उनका सख्ती से पालन हो, इसके लिए भी सरकार टीम बनाए और लगातार उसकी मॉनिटरिंग कराए तो ज्यादा बेहतर होगा. पटना में तीन ऑक्सीजन प्लांट हैं और सभी लोग दिन-रात 24 घंटे लगे हुए हैं. ताकि अधिक से अधिक सरकारी और निजी और आम लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध हो पाए.

ये भी पढ़ेंः CM नीतीश से बोले तेजस्वी यादव- बिहार में तबाही का मंजर दिख रहा है, अब तो अप्रोच बदलिये

यदि पहले सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगा होता तो, आज ऑक्सीजन की इतनी समस्या बिहार वासियों को नहीं झेलनी पड़ती. इसलिए सभी सरकारी अस्पतालों में प्राथमिकता के आधार पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए अविलंब कदम उठाया जाए. ताकि ऑक्सीजन की समस्या से लोगों को निजात मिल पाए.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फैलता ही जा रहा है. काफी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने चिंता व्यक्त करते हुए बिहार सरकार को सभी मुद्दों पर कई सुझाव दिए हैं. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने बताया कि बिहार में स्थिति काफी चिंताजनक हो चुकी है. अभी बेहद जरूरी है कि सभी को टीका दिया जाए.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में RTPCR जांच 4 दिनों के लिए बंद, SKMCH में लंबित हैं 9 हजार सैंपल

सरकार इसके लिए काफी प्रयास कर रही है और एक मई से 18 वर्ष के ऊपर के नागरिकों को भी कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा. बिहार में टीकाकरण केंद्र काफी कम हैं. ऐसे में वहां पर भीड़ काफी बढ़ सकती है और कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है. इसलिए सरकार को चाहिए कि सरकार अधिक से अधिक टीकाकरण केंद्र स्थापित करें. ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में भी टीकाकरण केंद्र बना कर जल्द से जल्द सभी नागरिकों को टीका दिया जाए- रामलाल खेतान, अध्यक्ष, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन

देखें रिपोर्ट

रामलाल खेतान ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में जिन दवाइयों का इस्तेमाल होता है, उसकी भी उपलब्धता बढ़ाई जाए. औद्योगिक जगत में काफी लोग संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में उद्योग जगत के लिए अलग से टीकाकरण की व्यवस्था की जाए. ताकि अधिक से अधिक उद्यमी और उद्योगपति को टीका लग सके.

"सरकार ज्यादा से ज्यादा हेल्पलाइन नंबर जारी करें और उन्हें प्रभावी बनाए. ताकि अधिक से अधिक लोगों की सहायता हो सके. क्योंकि अभी के समय ऐसा देखने को मिल रहा है कि ज्यादातर हेल्पलाइन नंबर काम नहीं कर रहे और जो काम कर रहे हैं उन पर भी लोगों की सहायता नहीं की जा रही है. 18 वर्ष के ऊपर के नागरिकों को टीका लगाया जाएगा. जिसका रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. लेकिन लोगों को उसमें काफी समस्या हो रही है. पोर्टल ठप हो गया है. रजिस्ट्रेशन में काफी समस्या हो रही है. इन सभी चीजों को सरकार दुरुस्त करें"- रामलाल खेतान, अध्यक्ष, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन

यह भी पढ़ें: डर के साये में काम कर रहे हैं रेलवे कर्मचारी, कोरोना से बचाव तो छोड़िए हाथ धोने तक की नहीं है व्यवस्था

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार मास्क और सैनिटाइजर की उपलब्धता उचित दर पर और सुलभ कराए. जो भी गाइडलाइंस बिहार में अभी जारी किए गए हैं, उनका सख्ती से पालन हो, इसके लिए भी सरकार टीम बनाए और लगातार उसकी मॉनिटरिंग कराए तो ज्यादा बेहतर होगा. पटना में तीन ऑक्सीजन प्लांट हैं और सभी लोग दिन-रात 24 घंटे लगे हुए हैं. ताकि अधिक से अधिक सरकारी और निजी और आम लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध हो पाए.

ये भी पढ़ेंः CM नीतीश से बोले तेजस्वी यादव- बिहार में तबाही का मंजर दिख रहा है, अब तो अप्रोच बदलिये

यदि पहले सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगा होता तो, आज ऑक्सीजन की इतनी समस्या बिहार वासियों को नहीं झेलनी पड़ती. इसलिए सभी सरकारी अस्पतालों में प्राथमिकता के आधार पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए अविलंब कदम उठाया जाए. ताकि ऑक्सीजन की समस्या से लोगों को निजात मिल पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.