ETV Bharat / state

बिहार विधान परिषद चुनाव: वैशाली से भूषण राय होंगे RLJP उम्मीदवार - पटना न्यूज

वैशाली से भूषण राय आरएलजेपी उम्मीदवार (Bhushan Rai RLJP Candidate From Vaishali) होंगे. दिल्ली में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड की मीटिंग में उनके नाम पर फैसला हुआ है. पटना और हाजीपुर में गाड़ी के शो रूम के मालिक भूषण करोड़पति हैं. वे हाजीपुर के भगवानपुर के रहने वाले हैं.

वैशाली से भूषण राय आरएलजेपी उम्मीदवार
वैशाली से भूषण राय आरएलजेपी उम्मीदवार
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 10:46 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 10:59 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Union Minister Pashupati Paras) ने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. वैशाली से भूषण राय आरएलजेपी उम्मीदवार (Bhushan Rai RLJP Candidate From Vaishali) होंगे. मंगलवार को वैशाली सांसद वीणा सिंह की अध्यक्षता में पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है. जिसके बाद पारस ने उनके नाम की औपचारिक घोषणा कर दी. एनडीए में सीट बंटवारे के तहत उनके खाते में एकमात्र वैशाली सीट आई है.

ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी का छलका दर्द, बोले- 'हमें NDA से एक तरह से कर दिया बाहर, फिर भी दूंगा नीतीश का साथ'

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने बताया कि बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव में एनडीए में उनकी पार्टी को एक सीट दी गई है. उनकी पार्टी वैशाली सीट पर चुनाव लड़ेगी. यहां से हमारे पार्टी के उम्मीदवार भूषण कुमार राय होंगे. पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई थी, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है. बैठक में सभी सदस्य मौजूद थे. पार्टी मजबूती से वैशाली सीट पर चुनाव लड़ेगी.

पशुपति पारस ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस सीट पर भारी मतों से हमारी पार्टी की जीत होगी. पारस ने जब उम्मीदवार का ऐलान किया तो सांसद वीणा देवी और भूषण राय भी वहां मौजूद थे. भूषण राय हाजीपुर के भगवानपुर के रहने वाले हैं. पटना और हाजीपुर में उनका गाड़ी का शो रूम है. काफी अमीर हैं. उनका राजनीति से कोई वास्ता नहीं रहा है. वे रविवार को ही दिल्ली में पशुपति पारस की मौजूदगी में आरएलजेपी (RLJP) शामिल हुए हैं. हालांकि पहले चर्चा थी कि पार्टी वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सूरज भान सिंह को अपना उम्मीदवार बना सकती है.

आपको बता दें कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सीट शेयरिंग का जो फॉर्मूला तय हुआ है, उसके मुताबिक बीजेपी 12 और जेडीयू 11 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं पशुपति पारस को अपने कोटे से बीजेपी ने एक सीट दी है. बीजेपी के खाते में रोहतास, औरंगाबाद, सारण, सिवान, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, गोपालगंज, बेगूसराय, समस्तीपुर की सीटें आईं हैं. जबकि वैशाली सीट पशुपति पारस की पार्टी आरएलजेपी के खाते में गई है. वहीं, जेडीयू पटना, भोजपुर, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर, नवादा, मधुबनी सीट पर उम्मीदवार उतारेगी.

ये भी पढ़ें: मांझी का छलका दर्द, बोले- कसक तो है.. सभी पार्टियों की सहमति से नहीं हुआ NDA में सीटों का बंटवारा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नई दिल्ली/पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Union Minister Pashupati Paras) ने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. वैशाली से भूषण राय आरएलजेपी उम्मीदवार (Bhushan Rai RLJP Candidate From Vaishali) होंगे. मंगलवार को वैशाली सांसद वीणा सिंह की अध्यक्षता में पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है. जिसके बाद पारस ने उनके नाम की औपचारिक घोषणा कर दी. एनडीए में सीट बंटवारे के तहत उनके खाते में एकमात्र वैशाली सीट आई है.

ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी का छलका दर्द, बोले- 'हमें NDA से एक तरह से कर दिया बाहर, फिर भी दूंगा नीतीश का साथ'

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने बताया कि बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव में एनडीए में उनकी पार्टी को एक सीट दी गई है. उनकी पार्टी वैशाली सीट पर चुनाव लड़ेगी. यहां से हमारे पार्टी के उम्मीदवार भूषण कुमार राय होंगे. पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई थी, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है. बैठक में सभी सदस्य मौजूद थे. पार्टी मजबूती से वैशाली सीट पर चुनाव लड़ेगी.

पशुपति पारस ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस सीट पर भारी मतों से हमारी पार्टी की जीत होगी. पारस ने जब उम्मीदवार का ऐलान किया तो सांसद वीणा देवी और भूषण राय भी वहां मौजूद थे. भूषण राय हाजीपुर के भगवानपुर के रहने वाले हैं. पटना और हाजीपुर में उनका गाड़ी का शो रूम है. काफी अमीर हैं. उनका राजनीति से कोई वास्ता नहीं रहा है. वे रविवार को ही दिल्ली में पशुपति पारस की मौजूदगी में आरएलजेपी (RLJP) शामिल हुए हैं. हालांकि पहले चर्चा थी कि पार्टी वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सूरज भान सिंह को अपना उम्मीदवार बना सकती है.

आपको बता दें कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सीट शेयरिंग का जो फॉर्मूला तय हुआ है, उसके मुताबिक बीजेपी 12 और जेडीयू 11 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं पशुपति पारस को अपने कोटे से बीजेपी ने एक सीट दी है. बीजेपी के खाते में रोहतास, औरंगाबाद, सारण, सिवान, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, गोपालगंज, बेगूसराय, समस्तीपुर की सीटें आईं हैं. जबकि वैशाली सीट पशुपति पारस की पार्टी आरएलजेपी के खाते में गई है. वहीं, जेडीयू पटना, भोजपुर, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर, नवादा, मधुबनी सीट पर उम्मीदवार उतारेगी.

ये भी पढ़ें: मांझी का छलका दर्द, बोले- कसक तो है.. सभी पार्टियों की सहमति से नहीं हुआ NDA में सीटों का बंटवारा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 1, 2022, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.