ETV Bharat / state

केंद्रीय श्रम मंत्री ने बिहटा ESIC अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, बोले- जल्द PM करेंगे उद्घाटन - Bihar Legislative Election

बिहार के पटना में बिहटा ईएसआईसी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज का केंद्रीय श्रम संसाधन मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav In Patna) ने निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जल्द प्रधानमंत्री मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. उसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. पढ़िए पूरी खबर..

Bhupendra Yadav In Patna
Bhupendra Yadav In Patna
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 12:06 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने केंद्रीय श्रम संसाधन मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav inspected ESIC medical college Bihta) पहुंचे. उन्होंने कहा कि, मुझे काफी खुशी है कि पटना जिले के बिहटा एवं राजस्थान के अलवर में ईएसआईसी अस्पताल के तहत मेडिकल कॉलेज की शुरुआत करने जा रहे हैं. जिसको लेकर आज हमने भवन का निरीक्षण किया और तैयारियों को लेकर जायजा भी लिया है.

पढ़ें- भूपेंद्र यादव पहुंचे पटना, बोले- MLC चुनाव को लेकर CM नीतीश से करेंगे मुलाकात

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, देशभर में गरीब कल्याण योजना के तहत ईएसआईसी की योजनाएं सरकार चलाती है, जिसमे इस समय 3.5 करोड़ श्रमिक हमारे आईपी हैं. 12 करोड़ से ज्यादा आरक्षी हैं. उनको मेडिकल की सुविधा दी जाती है इसमें 160 मेडिकल हॉस्पिटल के सबसे ज्यादा 600 से ज्यादा डिस्पेंसरी केंद्र भारत सरकार के द्वारा चलाई जाती हैं. 16 मेडिकल कॉलेज भी संचालित की जाती है.

"माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो नए श्रमिक कोड बने हैं, उसमें सबसे बड़ा कोड सोशल सिक्योरिटी कोड है. देश के 25 करोड़ से ज्यादा मजदूरों ने ई श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. मेडिकल कॉलेज में शुरुआत में 100 सीट होंगे.नए विद्यार्थियों का प्रवेश होने की प्रक्रिया पूरी होने जा रही है. शीघ्र ही इसका लोकार्पण भी हम श्रमिकों के कल्याण के लिए करने वाले हैं. विशेष रुप से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा."- भूपेंद्र यादव,केंद्रीय मंत्री

पढ़ें- संजय जायसवाल का बड़ा बयान, 'बिहार MLC चुनाव को लेकर NDA में बनी सहमति, भूपेंद्र यादव करेंगे घोषणा'

उन्होंने कहा कि, भविष्य में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के साथ-साथ ईएसआईसी की इस योजना के अंतर्गत हम असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए भी काम करेंगे. जो मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, उसमें एक निश्चित कोटा हम श्रमिकों के बच्चों को भी देंगे. हालांकि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar Legislative Election) को लेकर मीडिया से बचते दिखे. उन्होंने कैमरा पर साफ तौर पर कहा कि, अभी अस्पताल में है अस्पताल संबंधित सवाल करें. उन्होंने कहा कि जल्द प्रधानमंत्री मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. उसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.

ईएसआईसी अस्पताल पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को ईएसआईसी अस्पताल बिहटा के डीन डॉ सौम्या चक्रवर्ती एवं उनकी मेडिकल टीम ने बुके देकर उनका स्वागत किया. मौके पर बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल , श्रम संसाधन विभाग के अधिकारी सहित भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

पढ़ें- मुकेश सहनी का बड़ा ऐलान- 'गठबंधन के तहत हो सीटों का बंटवारा.. नहीं तो 24 MLC सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार'

वहीं उसके बाद केंद्रीय श्रम संसाधन मंत्री भूपेंद्र यादव ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में बने नए आरटीपीसीआर लैब का दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज के हर विभाग का भी निरीक्षण करते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अस्पताल कर्मियों के साथ बैठक की और तैयारियों को लेकर जायजा भी लिया.

पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: सीट शेयरिंग का फॉर्मूला नहीं निकला तो सहयोगी दलों के बीच होकर रहेगी 'फ्रेंडली फाइट'

गौरतलब हो कि, बिहटा के सिकंदरपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज पिछले चार सालों से बनकर तैयार है. जिसमें दो बार से कोविड को लेकर डीआरडीओ एवं आर्मी मेडिकल कोर के तरफ से कोविड केअर अस्पताल चलाया गया था. काफी प्रयास के बाद अब इस अस्पताल में मेडिकल कॉलेज की भी शुरुआत की जा रही है, जो 100 सीट का होगा. साथ ही अभी ईएसआईसी अस्पताल चालू हो चुका है और मरीजों का इलाज भी चल रहा है. फिलहाल सभी लोगों को इस अस्पताल से लाभ दिया जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने केंद्रीय श्रम संसाधन मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav inspected ESIC medical college Bihta) पहुंचे. उन्होंने कहा कि, मुझे काफी खुशी है कि पटना जिले के बिहटा एवं राजस्थान के अलवर में ईएसआईसी अस्पताल के तहत मेडिकल कॉलेज की शुरुआत करने जा रहे हैं. जिसको लेकर आज हमने भवन का निरीक्षण किया और तैयारियों को लेकर जायजा भी लिया है.

पढ़ें- भूपेंद्र यादव पहुंचे पटना, बोले- MLC चुनाव को लेकर CM नीतीश से करेंगे मुलाकात

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, देशभर में गरीब कल्याण योजना के तहत ईएसआईसी की योजनाएं सरकार चलाती है, जिसमे इस समय 3.5 करोड़ श्रमिक हमारे आईपी हैं. 12 करोड़ से ज्यादा आरक्षी हैं. उनको मेडिकल की सुविधा दी जाती है इसमें 160 मेडिकल हॉस्पिटल के सबसे ज्यादा 600 से ज्यादा डिस्पेंसरी केंद्र भारत सरकार के द्वारा चलाई जाती हैं. 16 मेडिकल कॉलेज भी संचालित की जाती है.

"माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो नए श्रमिक कोड बने हैं, उसमें सबसे बड़ा कोड सोशल सिक्योरिटी कोड है. देश के 25 करोड़ से ज्यादा मजदूरों ने ई श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. मेडिकल कॉलेज में शुरुआत में 100 सीट होंगे.नए विद्यार्थियों का प्रवेश होने की प्रक्रिया पूरी होने जा रही है. शीघ्र ही इसका लोकार्पण भी हम श्रमिकों के कल्याण के लिए करने वाले हैं. विशेष रुप से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा."- भूपेंद्र यादव,केंद्रीय मंत्री

पढ़ें- संजय जायसवाल का बड़ा बयान, 'बिहार MLC चुनाव को लेकर NDA में बनी सहमति, भूपेंद्र यादव करेंगे घोषणा'

उन्होंने कहा कि, भविष्य में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के साथ-साथ ईएसआईसी की इस योजना के अंतर्गत हम असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए भी काम करेंगे. जो मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, उसमें एक निश्चित कोटा हम श्रमिकों के बच्चों को भी देंगे. हालांकि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar Legislative Election) को लेकर मीडिया से बचते दिखे. उन्होंने कैमरा पर साफ तौर पर कहा कि, अभी अस्पताल में है अस्पताल संबंधित सवाल करें. उन्होंने कहा कि जल्द प्रधानमंत्री मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. उसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.

ईएसआईसी अस्पताल पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को ईएसआईसी अस्पताल बिहटा के डीन डॉ सौम्या चक्रवर्ती एवं उनकी मेडिकल टीम ने बुके देकर उनका स्वागत किया. मौके पर बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल , श्रम संसाधन विभाग के अधिकारी सहित भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

पढ़ें- मुकेश सहनी का बड़ा ऐलान- 'गठबंधन के तहत हो सीटों का बंटवारा.. नहीं तो 24 MLC सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार'

वहीं उसके बाद केंद्रीय श्रम संसाधन मंत्री भूपेंद्र यादव ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में बने नए आरटीपीसीआर लैब का दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज के हर विभाग का भी निरीक्षण करते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अस्पताल कर्मियों के साथ बैठक की और तैयारियों को लेकर जायजा भी लिया.

पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: सीट शेयरिंग का फॉर्मूला नहीं निकला तो सहयोगी दलों के बीच होकर रहेगी 'फ्रेंडली फाइट'

गौरतलब हो कि, बिहटा के सिकंदरपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज पिछले चार सालों से बनकर तैयार है. जिसमें दो बार से कोविड को लेकर डीआरडीओ एवं आर्मी मेडिकल कोर के तरफ से कोविड केअर अस्पताल चलाया गया था. काफी प्रयास के बाद अब इस अस्पताल में मेडिकल कॉलेज की भी शुरुआत की जा रही है, जो 100 सीट का होगा. साथ ही अभी ईएसआईसी अस्पताल चालू हो चुका है और मरीजों का इलाज भी चल रहा है. फिलहाल सभी लोगों को इस अस्पताल से लाभ दिया जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.