पटना: बिहार के खिलाड़ियों ने कजाकिस्तान के अस्थाना शहर में 5 जून से 11 जून तक आयोजित एशियन सैंबो प्रतियोगिता में अपना दवदवा दिखाया है. प्रतियोगिता के आखिरी दिन स्पोर्ट्स सेंबो इवेंट में भोरिक सिंह यादव ने रजत पदक प्राप्त कर इतिहास रचा है. वहीं अभिलाषा ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. इस प्रतियोगिता में उनका डबल ब्रॉन्ज हुआ है, इसी प्रतियोगिता में कॉम्बैट इवेंट में पहले वह कांस्य पदक प्राप्त कर चुकी हैं. 54 केजी वर्ग में सैंबो इवेंट में पदक प्राप्त कर उनका डबल कांस्य पदक हो गया है. भोरिक सिंह यादव ने 88 केजी सैंबो स्पोर्ट्स इवेंट के फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान से हार कर रजत पदक प्राप्त कर देश का तिरंगा ऊंचा किया है.
पढ़ें-Sports News: खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, अब मिलेंगे 'लाखों रुपये की स्कॉलरशिप और इंश्योरेंस पॉलिसी'
बिहार से पांच खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा: भोरिक सिंह यादव को पहला मैच बाइ के रूप में मिला उन्होंने दूसरा मैच तुर्किस्तान से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं सेमीफाइनल मैच में अपोनेंट के चोटिल होने की वजह से वॉकओवर दिया गया और फाइनल में प्रवेश किया. उन्होंने फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान से हार कर रजत पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है. साथ ही अभिलाषा का पहला मुकाबला उज्बेकिस्तान से हुआ जिसमें हार का सामना करना पड़ा और रीपैचेज राउंड में जीतकर कांस्य पदक प्राप्त किया. 71 केजी वर्ग में प्रिंस कुमार पांडे ने रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. 59 केजी में पूनम यादव कांस्य पदक मुकाबले में चोटिल हो गईं. अभिजीत कुमार को 88 केजी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. बिहार से कुल पांच खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा रहे.
पटना रेलवे स्टेशन पर होगा स्वागत: बता दें कि सैंबो अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी से मान्यता प्राप्त है एवं एशियन गेम्स में खेले जाने वाला खेल है. इस उपलब्धि पर बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र राय अपर मुख्य सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग हरजोत कौर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रण संकरण सहित बिहार के कई खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं और बधाई दी है. आज 12 जून को खिलाडियों का आगमन शाम 7:00 बजे पटना रेलवे स्टेशन पर होगा जहां उनका स्वागत किया जाएगा.