पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी के चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. आरजेडी ने अपने प्रत्याशियों और सीटों का चयन फाइनल कर लिया है. इस सूची को लेकर पहले तेजस्वी यादव खुद रांची जाने वाले थे, लेकिन बाद में भोला यादव को पार्टी अध्यक्ष के पास भेजा गया.
इससे पहले प्रत्याशियों की लिस्ट लेकर पहुंचे भोला यादव को मिलने की अनुमति नहीं मिली थी. जेल प्रशासन की तरफ से कहा गया कि लालू प्रसाद से मुलाकातियों का कोटा पूरा हो गया है, इसीलिए अब नए लोग उनसे नहीं मिल सकते हैं.
राजद प्रथम चरण के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची बहुत जल्द जारी कर सकता है. लालू यादव ने लगातार दूसरी बार जेल से ही अपने प्रत्याशियों को सिंबल अलॉट किया.
प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल
राष्ट्रीय जनता दल ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट लगभग फाइनल कर दी है. राजद सुप्रीमो के हस्ताक्षर के बाद प्रत्याशियों को पार्टी का चुनाव चिन्ह दिया जाएगा. इसको लेकर पार्टी के प्रतिनिधि और लालू यादव के 'हनुमान' कहे जाने वाले भोला यादव लिस्ट लेकर रांची पहुंचे हैं.
![final list of rjd candidates regarding assembly election 2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:00:42:1601425842_bh-pat-rjd-ticket-update-pkg-7200694_30092020003803_3009f_1601406483_634.jpg)
चुनाव चिन्ह आवंटन प्रपत्र पर हस्ताक्षर
30 सितंबर को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सभी राजद प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह आवंटन प्रपत्र पर हस्ताक्षर करेंगे. इस दौरान उनके हस्ताक्षरों को जेलर सत्यापित करेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल 150 से ज्यादा सीटों पर अकेले अपने उम्मीदवार खड़े कर सकता है. यह लगातार दूसरा मौका है जब राजद सुप्रीमो जेल से ही पार्टी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित करेंगे. पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान भी लालू यादव जेल में थे और उस समय भी पार्टी के प्रत्याशियों को उन्होंने जेल से ही चुनाव चिन्ह आवंटित किया था.
प्रत्याशियों के नाम की घोषणा
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक दो दिनों में राष्ट्रीय जनता दल अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर देगा. पहले फेज के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होगी. इससे पहले तेजस्वी यादव के रांची जाने की चर्चा थी, लेकिन अचानक उनका कार्यक्रम बदल गया.