ETV Bharat / state

OMG! खेसारी लाल ने खरीदी इतनी महंगी कार, जितने में कई भोजपुरी फिल्म बन जाए, जानें कीमत और खासियत.. - खेसारी लाल

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव नई कार (Khesari Lal Yadav Car) के मालिक बन गए हैं, लेकिन इसकी कीमत जानकर हर कोई हैरान है. खेसारी ने जितनी महंगी कार खरीदी है, इतने में भोजपुरी की 4 अच्छी बजट की फिल्में बन जाएंगी. पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2023, 6:24 PM IST

पटनाः भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हमेशा अपनी फिल्मों और गाने को लेकर छाए रहते हैं. हाल में पावर स्टार पवन सिंह से दोस्ती को लेकर सुर्खियों में रहने वाले खेसारी लाल यादव अब अपनी नई कार को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, खेसारी ने अपनी नई खार खरीदी है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई है.

यह भी पढ़ेंः Khesari Lal Marriage Anniversary: खेसारी ने पत्नी को रिंग पहनाकर मनाया सालगिरह, फिल्म 'रंग दे बसंती' के सेट पर चला जश्न

खेसारी की महंगी कार की चर्चाः खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह के टक्कर में हैं. हाल में उन्होंने नई कार खरीदी है. इसकी कीमत जानने के बाद खेसारी के फैन हैरान हैं, क्योंकि यह कार इतनी महंगी है कि इतने में कम से कम 4 भोजपुरी फिल्म का प्रोडक्शन हो जाएगा.

पवन सिंह से हो रही तुलनाः दरअसल, खेसारी लाल यादव ने लैंड रोवर डिफेंडर एसयूवी कार (Land Rover Defender SUV Car) खरीदी है, जिसकी टॉप मॉडल की बाजार में 2.50 करोड़ से ज्यादा की है. खेसारी लाल यादव के पास अन्य कारें भी है, लेकिन इतनी महंगी इन्होंने पहली बार खरीदी है. इतनी महंगी कार खरीदने के बाद फैंन्स पवन सिंह और खेसारी की तुलना करने लगे हैं कि किसकी कार महंगी है?

अपनी नई कार के साथ भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव व साथ में उनकी पत्नी
अपनी नई कार के साथ भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव व साथ में उनकी पत्नी

लैंड रोवर डिफेंडर की खासियतः लैंड रोवर डिफेंडर एसयूवी कार की कीमत (Land Rover Defender Price) जितनी ज्यादा है, उतनी ही इसकी खासियत (Land Rover Defender Features) भी उतनी ही है. 2.30 करोड़ से ज्यादा की कीमत वाली इस कार की टॉप स्पीड 240 किमी प्रति घंटे की है. यानी एक घंटे में 240 किमी का सफर तय कर सकते हैं. 240 किमी की स्पीड मात्र 5 से 6 सेकेंड में पकड़ता है. इसकी इंजन काफी पावरफुल मानी जाती है.

संघर्ष 2 के प्रमोशन में जुटे हैं खेसारीः आपकों बता दें कि खेसारी लाल का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है, जो बिहार के सारण के रहने वाले हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार हैं. इन्होंने कई भोजपुरी फिल्में बनाई है. हाल में खेसारी की भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 आने वाली है, जिसका खेसारी खूब प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. उम्मीद है कि 20 अक्टूबर 2023 को खेसारी की यह फिल्म रिलीज हो सकती है.

इस भोजपुरी स्टार के पास भी महंगी कारः खेसारी लाल के अलावे भोजपुरी फिल्म के कई कालाकार हैं, जो महंगी कार के शौकीन हैं. जिसमें पवन सिंह, निरहुआ, रवि किशन, मनोज तिवारी सहित कई एक्टर शामिल हैं. पवन सिंह के पास 85 लाख की मर्सिडीज, 32 लाख फॉरच्यूनर और स्कॉर्पियो कार है.

रवि किशन के पास महंगी कारः रवि किशन के पास बीएमडबल्यू, मर्सिडीज बेंज, जगुआर, टोयोटो क्रिस्टा जैसे कार का कलेक्शन है. मनोज तिवारी के पास ऑडी Q7, इनोवा, फॉरच्यूनर, होंडा सिटी और मर्सिडीज कार है. वहीं निरहुआ की बात करें तो रेंज रोवर और फॉरच्यूनर के मालिक हैं.

पटनाः भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हमेशा अपनी फिल्मों और गाने को लेकर छाए रहते हैं. हाल में पावर स्टार पवन सिंह से दोस्ती को लेकर सुर्खियों में रहने वाले खेसारी लाल यादव अब अपनी नई कार को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, खेसारी ने अपनी नई खार खरीदी है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई है.

यह भी पढ़ेंः Khesari Lal Marriage Anniversary: खेसारी ने पत्नी को रिंग पहनाकर मनाया सालगिरह, फिल्म 'रंग दे बसंती' के सेट पर चला जश्न

खेसारी की महंगी कार की चर्चाः खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह के टक्कर में हैं. हाल में उन्होंने नई कार खरीदी है. इसकी कीमत जानने के बाद खेसारी के फैन हैरान हैं, क्योंकि यह कार इतनी महंगी है कि इतने में कम से कम 4 भोजपुरी फिल्म का प्रोडक्शन हो जाएगा.

पवन सिंह से हो रही तुलनाः दरअसल, खेसारी लाल यादव ने लैंड रोवर डिफेंडर एसयूवी कार (Land Rover Defender SUV Car) खरीदी है, जिसकी टॉप मॉडल की बाजार में 2.50 करोड़ से ज्यादा की है. खेसारी लाल यादव के पास अन्य कारें भी है, लेकिन इतनी महंगी इन्होंने पहली बार खरीदी है. इतनी महंगी कार खरीदने के बाद फैंन्स पवन सिंह और खेसारी की तुलना करने लगे हैं कि किसकी कार महंगी है?

अपनी नई कार के साथ भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव व साथ में उनकी पत्नी
अपनी नई कार के साथ भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव व साथ में उनकी पत्नी

लैंड रोवर डिफेंडर की खासियतः लैंड रोवर डिफेंडर एसयूवी कार की कीमत (Land Rover Defender Price) जितनी ज्यादा है, उतनी ही इसकी खासियत (Land Rover Defender Features) भी उतनी ही है. 2.30 करोड़ से ज्यादा की कीमत वाली इस कार की टॉप स्पीड 240 किमी प्रति घंटे की है. यानी एक घंटे में 240 किमी का सफर तय कर सकते हैं. 240 किमी की स्पीड मात्र 5 से 6 सेकेंड में पकड़ता है. इसकी इंजन काफी पावरफुल मानी जाती है.

संघर्ष 2 के प्रमोशन में जुटे हैं खेसारीः आपकों बता दें कि खेसारी लाल का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है, जो बिहार के सारण के रहने वाले हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार हैं. इन्होंने कई भोजपुरी फिल्में बनाई है. हाल में खेसारी की भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 आने वाली है, जिसका खेसारी खूब प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. उम्मीद है कि 20 अक्टूबर 2023 को खेसारी की यह फिल्म रिलीज हो सकती है.

इस भोजपुरी स्टार के पास भी महंगी कारः खेसारी लाल के अलावे भोजपुरी फिल्म के कई कालाकार हैं, जो महंगी कार के शौकीन हैं. जिसमें पवन सिंह, निरहुआ, रवि किशन, मनोज तिवारी सहित कई एक्टर शामिल हैं. पवन सिंह के पास 85 लाख की मर्सिडीज, 32 लाख फॉरच्यूनर और स्कॉर्पियो कार है.

रवि किशन के पास महंगी कारः रवि किशन के पास बीएमडबल्यू, मर्सिडीज बेंज, जगुआर, टोयोटो क्रिस्टा जैसे कार का कलेक्शन है. मनोज तिवारी के पास ऑडी Q7, इनोवा, फॉरच्यूनर, होंडा सिटी और मर्सिडीज कार है. वहीं निरहुआ की बात करें तो रेंज रोवर और फॉरच्यूनर के मालिक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.