- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों एक से बढ़कर एक सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी संगीत जगत में वायरल गानों के साथ अपनी पहचान बनाने वाले सुपरस्टार राकेश मिश्रा का नया गाना रिलीज के साथ धमाल मचाने लगा है. यह सॉन्ग है नचनिया के प्यार में जो राकेश मिश्रा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और दर्शक इसे बेहद पसंद भी कर रहे हैं.
लोग गायकी की तर्ज पर बना सॉन्ग: राकेश मिश्रा का यह गाना रोमांस और मस्ती से भरपूर है. गाने में राकेश मिश्रा की पत्नी की वेदना को दिखाया गया है, जिसका पति घर से बाहर रात भर नाच देखने जाता है. लोग गायकी के अनुसार गाने की मेकिंग की गई है. गाने के म्यूजिक वीडियो में खुद राकेश मिश्रा भी नजर आ रहे हैं. इस गाने को लेकर राकेश मिश्रा ने बताया कि "गाना नचनिया के प्यार में पति-पत्नी से जुड़ा हुआ एक बेहतरीन और सुंदर गाना है. कहीं ना कहीं इस गाने का जुड़ाव समाज और परिवार से है, जिससे लोग कनेक्ट कर पाएंगे."
पढ़ें-New Bhojpuri Song : राकेश मिश्रा का नया धांसू गाना 'झलकता' रिलीज, जमकर मिल रहा लोगों का प्यार