पटना: भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर (Bhojpuri Singer Neha Rathore) का बिहार विधानसभा चुनाव के समय व्यंग्य गीत 'बिहार में का बा' काफी सुर्खियों में था. अपने गाने में राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को मजाकिया अंदाज में गाकर सरकार पर कटाक्ष के लिए जाने जानी वाली नेहा ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा (Neha Rathore target Yogi Government) है. उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए नया गाना 'यूपी में का बा..बाबा के दरबार में खत्तम रोजगार बा' गाया है. नेहा सिंह राठौर ने रविवार की सुबह ट्विटर पर इसे शेयर किया. उनका यह गाना बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
-
यू पी में का बा..!#नेहासिंहराठौर #UPMEKABA #UPELECTION2022#विधानसभाचुनाव2022 https://t.co/TWMAiW3gqH pic.twitter.com/bf4mej4mMy
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) January 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यू पी में का बा..!#नेहासिंहराठौर #UPMEKABA #UPELECTION2022#विधानसभाचुनाव2022 https://t.co/TWMAiW3gqH pic.twitter.com/bf4mej4mMy
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) January 16, 2022यू पी में का बा..!#नेहासिंहराठौर #UPMEKABA #UPELECTION2022#विधानसभाचुनाव2022 https://t.co/TWMAiW3gqH pic.twitter.com/bf4mej4mMy
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) January 16, 2022
नेहा राठौर इस गाने में लाल और पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है, साथ ही टिकुली-बिंदी भी लगाई है. उन्होंने अपने गाने में यूपी में रोजगार, हाथरस की घटना और कोरोना वायरस के बीच गंगा में तैरती लाशों का भी जिक्र किया है. नेहा अपने व्यंग्य से जनता की पीड़ा को बता रही हैं. गीत की शुरुआत बाबा के दरबार से होती है. 'बाबा के दरबार बा.. खत्तम रोजगार बा.. हाथरस के निर्णय जोहत लइकी के परिवार बा, कोरोना से लाखन मर गइलन, लाशन से गंगा भर गइलें, टिकठी और कफन नोचत कुकुर और बिलार बा, मंत्री के बेटवा बड़ी रंगदार बा, किसानन के छाती पर रौंदत मोटर कार बा, एक चौकीदार, बोलो के जिम्मेदार बा..' उन्होंने गीत का अंत 'जिंदगी झंड बा, पर फिर भी घमंड बा!' पंक्ति से किया है.
दरअसल, नेहा राठौर ने अपने गाने के जरिए भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद रविकिशन के 'यूपी में सब बा' शीर्षक वाले गाने पर पलटवार किया है. रविकिशन ने अपने गीत में भोजपुरी मतदाताओं को लुभाने के लिए आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियां गिनाईं हैं. रविकिशन के गाने की पंक्तियों में 'योगी के सरकार बा, विकास के बहार बा, सड़क के जाल बा, काम बेमिसाल बा, अपराधी के जेल बा, बिजली रेलम रेल बा, कोरोना गइल हार बा, यूपी में सब बा है. उनके इन सभी दावों पर पलटवार करते हुए राठौर ने 'यूपी में का बा' गाना गाया है.
ये भी पढ़ें- नेहा ने पूछा था, 'बिहार में का बा?' अब मैथिली ने दिया जवाब, 'का-का नहीं बा'
बता दें कि नेहा राठौर बिहार के कैमूर की रहने वाली हैं. 2018 में यूपी के कानपुर से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद संगीत के क्षेत्र में आ गईं और वो अब इन दिनों लोकगीत गा रही हैं. बिहार विधानसभा चुनाव आते ही सोशल मीडिया पर बिहार में का बा से छा गईं थी. इसके बाद फेसबुक और ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP