ETV Bharat / state

Bhojpuri Latest Song: 'लेले अईहऽ बालम बजरिया से चुनरी', मनीषा ने की पति से डिमांड तो फैंस बोले- 'क्या बात है' - etv bharat news

शालीन और पारिवारिक भोजपुरी गीतों के लिए मश्हूर बिहार की लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव का नया गाना रिलीज हुआ है, इस गाने में उन्होंने खुद ही अभिनय किया है. गाने के बोल 'लेले अईहऽ बालम बजरिया से चुनरी' लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव
लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 12:06 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी की मशहूर लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने अपने पति से चुनरी का डिमांड किया है. अगर आप सोच रहे हैं कि यह बात खुल्लम-खुल्ला क्यों कह रही है तो बता दें कि मनीषा का एक बेहतरीन रोमांटिक गीत 'लेले अईहा बालम बजरिया से चुनरी' उनके ही ऑफिशियल यूट्यूब चैनल सिंगर मनीषा श्रीवास्तव पर रिलीज हुआ है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. गाने में नायिका अपने पति से खूबसूरत अंदाज में चुनरी के साथ-साथ अन्य चीजों की भी डिमांड कर रही हैं.
ये भी पढ़ेंः रोहतास की मनीषा गीत से जगा रही है अलख 'आया है कोरोना भाई, आया है कोरोना'

'संगीत प्रभाकर पांडे का है' : इस गाने में मनीषा ने खुद अभिनय किया है और अपने पति से कहती हैं कि 'लेले अईहऽ बालम बजरिया से चुनरी, ना त तरसाई देम, तोहके देखाई देम… सेजरिया पे अंगुरी…' गाने में वो सरसों के खेत में लाल रंग की ड्रेस पहने दिख रही हैं, ये नाजारा काफी मनमोहक दिख रही हैं, साथ ही मनीषा श्रीवास्तव भी इस दृश्य में काफी सुंदर नजर आ रही हैं. गाना लेले अईहा बालम बजरिया से चुनरी का संगीत प्रभाकर पांडे ने दिया है वह इसका कॉन्सेप्ट सुमित श्रीवास्तव ने तैयार किया है जबकि इस गाने को एडिट सचिन कश्यप ने किया है.

लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव
लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव

'भोजपुरी समृद्ध संपन्न और मधुर भाषा है' :मनीषा बताती हैं कि यह एक भोजपुरी का प्रसिद्ध और पुराना गाना है जिसे उन्होंने रीक्रिएट किया है. भोजपुरी बहुत ही समृद्ध भाषा है और पुराने गाने आज भी सुनने में एक अलग सुकून देता है, क्योंकि उनमें शब्दों का चयन बहुत ही सलीके से किया जाता था. आज भोजपुरी के कई गायक भोजपुरी भाषा को अपने अश्लील गानों से खराब कर रहे हैं, ऐसे में वह इन पुराने गीतों को रीक्रिएट कर दर्शकों को बताती है कि भोजपुरी बहुत ही समृद्ध संपन्न और मधुर भाषा है.

पारिवारिक गीतों से बटोर रहीं लोकप्रियताः बता दें कि मनीषा श्रीवास्तव मूल रूप से रोहतास की बेटी है और पटना की बहू हैं, जो भोजपुरी लोकगीत में एक अलग स्थान स्थापित कर चुकी हैं. आज भोजपुरी गीतों में जहां अश्लीलता और फूहड़ता बढ़ती जा रही है, वहीं मनीषा अपने शालीन और पारिवारिक गीतों के माध्यम से लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता बना रहीं हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी की मशहूर लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने अपने पति से चुनरी का डिमांड किया है. अगर आप सोच रहे हैं कि यह बात खुल्लम-खुल्ला क्यों कह रही है तो बता दें कि मनीषा का एक बेहतरीन रोमांटिक गीत 'लेले अईहा बालम बजरिया से चुनरी' उनके ही ऑफिशियल यूट्यूब चैनल सिंगर मनीषा श्रीवास्तव पर रिलीज हुआ है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. गाने में नायिका अपने पति से खूबसूरत अंदाज में चुनरी के साथ-साथ अन्य चीजों की भी डिमांड कर रही हैं.
ये भी पढ़ेंः रोहतास की मनीषा गीत से जगा रही है अलख 'आया है कोरोना भाई, आया है कोरोना'

'संगीत प्रभाकर पांडे का है' : इस गाने में मनीषा ने खुद अभिनय किया है और अपने पति से कहती हैं कि 'लेले अईहऽ बालम बजरिया से चुनरी, ना त तरसाई देम, तोहके देखाई देम… सेजरिया पे अंगुरी…' गाने में वो सरसों के खेत में लाल रंग की ड्रेस पहने दिख रही हैं, ये नाजारा काफी मनमोहक दिख रही हैं, साथ ही मनीषा श्रीवास्तव भी इस दृश्य में काफी सुंदर नजर आ रही हैं. गाना लेले अईहा बालम बजरिया से चुनरी का संगीत प्रभाकर पांडे ने दिया है वह इसका कॉन्सेप्ट सुमित श्रीवास्तव ने तैयार किया है जबकि इस गाने को एडिट सचिन कश्यप ने किया है.

लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव
लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव

'भोजपुरी समृद्ध संपन्न और मधुर भाषा है' :मनीषा बताती हैं कि यह एक भोजपुरी का प्रसिद्ध और पुराना गाना है जिसे उन्होंने रीक्रिएट किया है. भोजपुरी बहुत ही समृद्ध भाषा है और पुराने गाने आज भी सुनने में एक अलग सुकून देता है, क्योंकि उनमें शब्दों का चयन बहुत ही सलीके से किया जाता था. आज भोजपुरी के कई गायक भोजपुरी भाषा को अपने अश्लील गानों से खराब कर रहे हैं, ऐसे में वह इन पुराने गीतों को रीक्रिएट कर दर्शकों को बताती है कि भोजपुरी बहुत ही समृद्ध संपन्न और मधुर भाषा है.

पारिवारिक गीतों से बटोर रहीं लोकप्रियताः बता दें कि मनीषा श्रीवास्तव मूल रूप से रोहतास की बेटी है और पटना की बहू हैं, जो भोजपुरी लोकगीत में एक अलग स्थान स्थापित कर चुकी हैं. आज भोजपुरी गीतों में जहां अश्लीलता और फूहड़ता बढ़ती जा रही है, वहीं मनीषा अपने शालीन और पारिवारिक गीतों के माध्यम से लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता बना रहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.