- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटना: भोजपुरी के सुपर स्टार अभिनेता और सिंगर गुंजन सिंह का नया गाना वृद्धा आश्रम गाना आज रिलीज हो गया है. इस गाने को आश्रय ओल्ड एज होम में रह रहे लोगों के बीच रिलीज किया गया. जिसकी कमाई का पैसा इस ओल्ड एज होम को दिया जाएगा. ये जानकारी आज गाने के रिलीज के मौके पर गुंजन सिंह ने खुद सभी के साथ शेयर की है.
पढ़ें-Bhojpuri Latest Song: भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह का किसानों को लेकर झलका दर्द, न्यू सॉन्ग 'पानी बिना मर जैतय किसान' रिलीज
वृद्धा आश्रम को जाएगी गाने की कमाई: इस मौके पर उन्होंने कहा कि ओल्ड एज होम समाज की हकीकत है. जब पश्चात संस्कृति को फॉलो कर लोग आज अपने बूढ़े मां-बाप को ओल्ड एज होम में भेजते हैं. ऐसे में भले उनके बेटे उन्हें भूल गए लेकिन हम उन बूढ़े मां-बाप के लिए आगे आएं और उनकी मदद करेंगे. इसलिए आज मैंने यह गाना गया है.
गाना देखकर आ जाएंगे आंसू: गुंजन सिंह का यह गाना बेहद इमोशनल करने वाला है. सात ही यह लोगों को बेहद पसंद भी आ रहा है. इस जमाने में अपने मां-बाप को लोग वृद्ध आश्रम में अपने सुख शांति के लिए रख देते हैं. जिसको गायक गुंजन सिंह ने अपने गानों के माध्यम से मां-बाप के दुख दर्द को लोगों के बीच साझा किया है. साथ ही लोगों के बीच यह गाना सकारात्मक संदेश भी दे रहा है.
दिल को छू जाने वाला है ये सॉन्ग: इस गाने को गुंजन सिंह ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. जिसका जोनर सैड है और यह सीधा दिल से कनेक्ट करता है. बता दें कि इस बेहतरीन गाने को गुंजन सिंह ने आवाज दी है. गीतकार अमन अलबेला हैं. संगीतकार शिशिर पांडे हैं. निर्देशक सुशांत सिंह एवं कुमार चंदन हैं, विशेष सहयोग तुषार सिंह और डी आई रोहित सिंह हैं प्रोडक्शन मैनेजर प्रीतम चौधरी हैं.