ETV Bharat / state

Golgappa Ke Gapshap: कपिल शर्मा शो के तर्ज पर भोजपुरी कार्यक्रम, आज से होगा ऑन एयर - Telecast of Golgappa gossip from today

भोजपुरी शो गोलगप्पा के गपशप (Bhojpuri Show Golgappa Ke Gapshap) का आज से प्रसारण होगा. इस शो के निर्माता और कलाकार से शो को लेकर ढेर सारी बातचीत की गई. शो के निर्माता ने बताया कि इस कार्यक्रम को पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है. वहीं शो के कलाकार आनंद मोहन ने बताया कि यह अपने तरह के सबसे अलग काॅमेडी शो होगा. पढ़ें पूरी खबर..

गोलगप्पा के गपशप आज से ऑन एयर
गोलगप्पा के गपशप आज से ऑन एयर
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 7:12 PM IST

भोजपुरी का कार्यक्रम गोलगप्पा के गपशप

पटनाः बिहार में एक भोजपुरी काॅमेडी शो आज से शुरू होने वाला है. यह कार्यक्रम टेलीविजन इतिहास के सबसे सफल कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो की तर्ज पर भोजपुरी में बनाया गया है. इस शो का नाम 'गोलगप्पा के गपशप' (Golgappa Ke Gapshap) है. इस शो का प्रसारण मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 14 जनवरी से गोलगप्पा एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर होगा. गोलगप्पा के गपशप शो को लेकर कलाकार आनंद मोहन पांडेय ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि यह एक शानदार पारिवारिक शो है.

ये भी पढ़ेंः खेसारी लाल यादव को कौन करना चाहता है बर्बाद?: LIVE आकर कहा- 'बड़का भैया'

इस शो में भोजपुरी इंडस्ट्री के तमाम कलाकार भाग लेंगेः आनंदमोहन ने कहा कि इसमें भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े तमाम कलाकारों को मौका मिलेगा. इस शो में पर्दे के पीछे काम करने वाले लोगों की भी कहानी दिखाई जाएगी. यह शो भोजपुरी के अब तक के सभी कॉमेडी शो से अलग है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी के जितने भी कलाकार हैं. वह सभी गोलगप्पा के गपशप शो में पहुंचेंगे और उनसे उनकी तमाम कहानियों पर बातचीत होगी. लोग पूरे परिवार के साथ बैठकर इस शो का आनंद ले सकेंगे.

भोजपुरी कलाकारों से हर एक पहलु पर होगी बातचीतःआनंद मोहन ने कहा कि भोजपुरी प्रेमी जितने लोग भी हैं, उनके सामने हर एक कलाकार की हर एक पहलू पर चर्चा होगी. कलाकारों की वर्तमान भूत, भविष्य विषयों पर चर्चा होगी. किस कलाकार का कौन सा कैरेक्टर हिट रहा. इस पर चर्चा होगी और कलाकार के अंदर जो खामियां हैं, जो त्रुटियां हैं. उसको भी दर्शकों के सामने उजागर किया जाएगा. आनंद मोहन भोजपुरी के सैकड़ों फिल्म में मामा, फूफा, पापा काका का किरादार निभाते हैं और इनकी आवाज के भी लोग कायल है.

चुनिंदा फिल्मों और वेब सीरिज पर काम करेंगे आनंद मोहनः आनंद मोहन ने कहा कि मेरा एक डायलॉग आज तक लोगों के दिलों दिमाग में बैठा हुआ है. ये बूढ़ी एक बीड़ी द ना, उन्होंने कहा कि नया साल 2023 का आगमन हो गया है और नए साल में मेरा 3-4 वेब सीरीज आ रहा है जो काफी धमाल मचाएगा. झारखंड उत्तराखंड गुजरात में वेब सीरीज का काम करूंगा और अब कुछ चुनिंदा फिल्मों में ही काम करूंगा डिजिटल पर विशेष ध्यान दूंगा.


"भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े तमाम कलाकारों को मौका मिलेगा. इस शो में पर्दे के पीछे काम करने वाले लोगों की भी कहानी दिखाई जाएगी.यह शो भोजपुरी के अब तक के सभी कॉमेडी शो से अलग है. भोजपुरी के जितने भी कलाकार हैं. वह सभी गोलगप्पा के गपशप शो में पहुंचेंगे" - आंनद मोहन ,भोजपुरी कलाकार

कलाकारों में विवाद हमेशा चलता रहता हैः भोजपुरी कलाकार के बीच अहम की लड़ाई पर आनंद मोहन ने कहा कि जो लोग किसी तरह के वाद-विवाद में रहते हैं. उन लोगों के वाद विवाद में किसी को नहीं पड़ना चाहिए. बल्कि भोजपुरी को आगे बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए. जो कलाकार हम बड़े हम बड़े का शोर मचा रखे हैं, तो यह तो शुरू दौर से ही चला आ रहा है. राजा महाराजा के समय से भी हम बड़े का वर्चस्व दिखाया जा रहा है और यह अनवरत चलता रहेगा, जो भोजपुरी प्रेमी है उनको दो कलाकारों के बीच में नहीं पड़ना चाहिए.

परिवार के संग बैठकर देख सकते हैं शोः गोलगप्पा के गपशप शो के निर्माता पवन तिवारी ने बातचीत के दौरान बताया कि इस शो में यह ख्याल रखा गया है कि लोग अपने घर परिवार के संग बैठ कर इसे देख सकें. इसमें जो गाना है वह गाना पहले से ही ट्रेंड कर रहा है. 'मुन्नी मुलायम भइली, शीला सीयूलाई गईली.. कोई नहीं इस दुनिया में अरा, जो पीके पड़ा वह सबसे बड़ा..' उन्होंने कहा कि कई प्रकार के भोजपुरी सॉन्ग आ रहे हैं, जिसमें अश्लीलता की बात होती है और वह लोग देख भी रहे हैं. लेकिन गोलगप्पा के गपशप में ऐसा कुछ नहीं होगा. इसे अपने परिवार के संग बैठकर देख सकते हैं.



"इस शो में यह ख्याल रखा गया है कि लोग अपने घर परिवार के संग बैठ कर इसे देख सकें. इसमें जो गाना है वह गाना पहले से ही ट्रेंड कर रहा है. ई प्रकार के भोजपुरी सॉन्ग आ रहे हैं, जिसमें अश्लीलता की बात होती है और वह लोग देख भी रहे हैं. लेकिन गोलगप्पा के गपशप में ऐसा कुछ नहीं होगा"- पवन तिवारी , गोलगप्पा के गपशप शो के निर्माता

भोजपुरी का कार्यक्रम गोलगप्पा के गपशप

पटनाः बिहार में एक भोजपुरी काॅमेडी शो आज से शुरू होने वाला है. यह कार्यक्रम टेलीविजन इतिहास के सबसे सफल कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो की तर्ज पर भोजपुरी में बनाया गया है. इस शो का नाम 'गोलगप्पा के गपशप' (Golgappa Ke Gapshap) है. इस शो का प्रसारण मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 14 जनवरी से गोलगप्पा एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर होगा. गोलगप्पा के गपशप शो को लेकर कलाकार आनंद मोहन पांडेय ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि यह एक शानदार पारिवारिक शो है.

ये भी पढ़ेंः खेसारी लाल यादव को कौन करना चाहता है बर्बाद?: LIVE आकर कहा- 'बड़का भैया'

इस शो में भोजपुरी इंडस्ट्री के तमाम कलाकार भाग लेंगेः आनंदमोहन ने कहा कि इसमें भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े तमाम कलाकारों को मौका मिलेगा. इस शो में पर्दे के पीछे काम करने वाले लोगों की भी कहानी दिखाई जाएगी. यह शो भोजपुरी के अब तक के सभी कॉमेडी शो से अलग है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी के जितने भी कलाकार हैं. वह सभी गोलगप्पा के गपशप शो में पहुंचेंगे और उनसे उनकी तमाम कहानियों पर बातचीत होगी. लोग पूरे परिवार के साथ बैठकर इस शो का आनंद ले सकेंगे.

भोजपुरी कलाकारों से हर एक पहलु पर होगी बातचीतःआनंद मोहन ने कहा कि भोजपुरी प्रेमी जितने लोग भी हैं, उनके सामने हर एक कलाकार की हर एक पहलू पर चर्चा होगी. कलाकारों की वर्तमान भूत, भविष्य विषयों पर चर्चा होगी. किस कलाकार का कौन सा कैरेक्टर हिट रहा. इस पर चर्चा होगी और कलाकार के अंदर जो खामियां हैं, जो त्रुटियां हैं. उसको भी दर्शकों के सामने उजागर किया जाएगा. आनंद मोहन भोजपुरी के सैकड़ों फिल्म में मामा, फूफा, पापा काका का किरादार निभाते हैं और इनकी आवाज के भी लोग कायल है.

चुनिंदा फिल्मों और वेब सीरिज पर काम करेंगे आनंद मोहनः आनंद मोहन ने कहा कि मेरा एक डायलॉग आज तक लोगों के दिलों दिमाग में बैठा हुआ है. ये बूढ़ी एक बीड़ी द ना, उन्होंने कहा कि नया साल 2023 का आगमन हो गया है और नए साल में मेरा 3-4 वेब सीरीज आ रहा है जो काफी धमाल मचाएगा. झारखंड उत्तराखंड गुजरात में वेब सीरीज का काम करूंगा और अब कुछ चुनिंदा फिल्मों में ही काम करूंगा डिजिटल पर विशेष ध्यान दूंगा.


"भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े तमाम कलाकारों को मौका मिलेगा. इस शो में पर्दे के पीछे काम करने वाले लोगों की भी कहानी दिखाई जाएगी.यह शो भोजपुरी के अब तक के सभी कॉमेडी शो से अलग है. भोजपुरी के जितने भी कलाकार हैं. वह सभी गोलगप्पा के गपशप शो में पहुंचेंगे" - आंनद मोहन ,भोजपुरी कलाकार

कलाकारों में विवाद हमेशा चलता रहता हैः भोजपुरी कलाकार के बीच अहम की लड़ाई पर आनंद मोहन ने कहा कि जो लोग किसी तरह के वाद-विवाद में रहते हैं. उन लोगों के वाद विवाद में किसी को नहीं पड़ना चाहिए. बल्कि भोजपुरी को आगे बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए. जो कलाकार हम बड़े हम बड़े का शोर मचा रखे हैं, तो यह तो शुरू दौर से ही चला आ रहा है. राजा महाराजा के समय से भी हम बड़े का वर्चस्व दिखाया जा रहा है और यह अनवरत चलता रहेगा, जो भोजपुरी प्रेमी है उनको दो कलाकारों के बीच में नहीं पड़ना चाहिए.

परिवार के संग बैठकर देख सकते हैं शोः गोलगप्पा के गपशप शो के निर्माता पवन तिवारी ने बातचीत के दौरान बताया कि इस शो में यह ख्याल रखा गया है कि लोग अपने घर परिवार के संग बैठ कर इसे देख सकें. इसमें जो गाना है वह गाना पहले से ही ट्रेंड कर रहा है. 'मुन्नी मुलायम भइली, शीला सीयूलाई गईली.. कोई नहीं इस दुनिया में अरा, जो पीके पड़ा वह सबसे बड़ा..' उन्होंने कहा कि कई प्रकार के भोजपुरी सॉन्ग आ रहे हैं, जिसमें अश्लीलता की बात होती है और वह लोग देख भी रहे हैं. लेकिन गोलगप्पा के गपशप में ऐसा कुछ नहीं होगा. इसे अपने परिवार के संग बैठकर देख सकते हैं.



"इस शो में यह ख्याल रखा गया है कि लोग अपने घर परिवार के संग बैठ कर इसे देख सकें. इसमें जो गाना है वह गाना पहले से ही ट्रेंड कर रहा है. ई प्रकार के भोजपुरी सॉन्ग आ रहे हैं, जिसमें अश्लीलता की बात होती है और वह लोग देख भी रहे हैं. लेकिन गोलगप्पा के गपशप में ऐसा कुछ नहीं होगा"- पवन तिवारी , गोलगप्पा के गपशप शो के निर्माता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.