ETV Bharat / state

Bhojpuri Song: 'नई झूलनी के छईयां बलम जी दुपहरिया बिताई ला हो..' क्यों भीषण गर्मी में मनीषा श्रीवास्तव का गाना हुआ VIRAL - गायिका मनीषा श्रीवास्तव

भोजपुरी लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव अपने सिंगिंग स्टाइल के लिए काफी फेमस हैं. शादी हो या फिर कोई त्योहार इनके गाने इस मौके पर चार-चांद लगा देते हैं. इस बार भी उन्होंने बढ़ती गर्मी को लेकर काफी खूबसूरत लोग गीत गाया है. यहां जानें गाने में क्या कहती हैं मनीषा अपने पति से..

भोजपुरी लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव
भोजपुरी लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 2:19 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: मानसून की बेरुखी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सुबह से रात तक गर्मी और उमस से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. गर्मी को ध्यान में रखते हुए लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव का गाना वायरल हो रहा है. जिसके लाइन है, चार महिनवा गर्मी के दिनवा, अरे गर्मी के दिनवा चुवे पसीनवा, चुवेला टप-टप पसिनवा बलम तनी बेनिया डोलाई द हो. यह गाना लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने को सुनने के बाद यह प्रतीत हो रहा है कि एक पत्नी गर्मी से परेशान होकर अपने पति को बेना डोलाने के लिए कह रही है.

पढ़ें-Neha Singh Rathore New Song: कुल धन अडनिया के पास जा रहल बा..! नेहा सिंह राठौर का आया नया गाना

पति-पत्नी के बीच की बातों पर बनाया गाना: मनीषा श्रीवास्तव का मानना है कि भोजपुरी में एक से बढ़कर एक गीत रिलीज किए जा रहे हैं. हालांकि इस गाना में जो पति पत्नी के बीच की बात है उसको लोकगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह गाना जो है परंपरिक गीत है जो लोगों को खूब पसंद आता है बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस गाने को महिला पुरुष खूब सुनते हैं. जिसका नतीजा है कि इस गाने को काफी प्यार और दुलार मिल रहा है. बता दें कि मनीषा श्रीवास्तव हर फेस्टिवल पर अपने परंपरिक गीत के माध्यम से लोगों के दिलों पर राज करती है.

अश्लीलता से दूर रहती हैं मनीषा: मनीषा श्रीवास्तव का मानना है कि यह गाना गर्मी से राहत तो नहीं दे सकता है लेकिन सुकून जरूर दे सकता है. इसलिए इस तरह के पारंपरिक गीत को गाकर लोगों के सामने पेश किया गया है. गाने के लिए जिन शब्दों का चयन किया गया है वह काफी मधुर है. इस गाने में कहीं भी अश्लील शब्द का प्रयोग नहीं किया गया है. मनीषा श्रीवास्तव अश्लीलता के खिलाफ हमेशा सवाल उठाती रही हैं और अश्लीलता से दूर रहती हैं. जो भी गाना वो गाती हैं वह साफ-सुथरी और पति-पत्नी, मां-बाप के साथ जीजा-साली पर भी फीट बैठता है लेकिन अपने शब्दों को शालीनता से पीरों कर लोगों के सामने पेश करती हैं, जो लोगों को काफी पसंद आता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: मानसून की बेरुखी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सुबह से रात तक गर्मी और उमस से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. गर्मी को ध्यान में रखते हुए लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव का गाना वायरल हो रहा है. जिसके लाइन है, चार महिनवा गर्मी के दिनवा, अरे गर्मी के दिनवा चुवे पसीनवा, चुवेला टप-टप पसिनवा बलम तनी बेनिया डोलाई द हो. यह गाना लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने को सुनने के बाद यह प्रतीत हो रहा है कि एक पत्नी गर्मी से परेशान होकर अपने पति को बेना डोलाने के लिए कह रही है.

पढ़ें-Neha Singh Rathore New Song: कुल धन अडनिया के पास जा रहल बा..! नेहा सिंह राठौर का आया नया गाना

पति-पत्नी के बीच की बातों पर बनाया गाना: मनीषा श्रीवास्तव का मानना है कि भोजपुरी में एक से बढ़कर एक गीत रिलीज किए जा रहे हैं. हालांकि इस गाना में जो पति पत्नी के बीच की बात है उसको लोकगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह गाना जो है परंपरिक गीत है जो लोगों को खूब पसंद आता है बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस गाने को महिला पुरुष खूब सुनते हैं. जिसका नतीजा है कि इस गाने को काफी प्यार और दुलार मिल रहा है. बता दें कि मनीषा श्रीवास्तव हर फेस्टिवल पर अपने परंपरिक गीत के माध्यम से लोगों के दिलों पर राज करती है.

अश्लीलता से दूर रहती हैं मनीषा: मनीषा श्रीवास्तव का मानना है कि यह गाना गर्मी से राहत तो नहीं दे सकता है लेकिन सुकून जरूर दे सकता है. इसलिए इस तरह के पारंपरिक गीत को गाकर लोगों के सामने पेश किया गया है. गाने के लिए जिन शब्दों का चयन किया गया है वह काफी मधुर है. इस गाने में कहीं भी अश्लील शब्द का प्रयोग नहीं किया गया है. मनीषा श्रीवास्तव अश्लीलता के खिलाफ हमेशा सवाल उठाती रही हैं और अश्लीलता से दूर रहती हैं. जो भी गाना वो गाती हैं वह साफ-सुथरी और पति-पत्नी, मां-बाप के साथ जीजा-साली पर भी फीट बैठता है लेकिन अपने शब्दों को शालीनता से पीरों कर लोगों के सामने पेश करती हैं, जो लोगों को काफी पसंद आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.