ETV Bharat / state

भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय और काजल राघवानी की फिल्म ‘प्रजातंत्र’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज - Bhojpuri Star Ritesh Pandey

भोजपुरी फिल्म प्रजातंत्र का ट्रेलर रिलीज (Bhojpuri film Prajatantra Trailer release) हो गया है. ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही धमाल मचा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

प्रजातंत्र का ट्रेलर रिलीज
प्रजातंत्र का ट्रेलर रिलीज
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 6:31 AM IST

पटना: भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडेय (Bhojpuri Star Ritesh Pandey) और सुपर हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी की फिल्म ‘प्रजातंत्र’ का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया. फिल्म का ट्रेलर फटाफट वायरल भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में रितेश और काजल की जोड़ी को खूब पसंद भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- लंदन में शूट हुई प्रदीप पांडेय और काजल राघवानी की फिल्म 'चलते चलते' के ट्रेलर ने मचाया धमाल

प्रजातंत्र का ट्रेलर रिलीज: "प्रजातंत्र" फिल्म एक राजनीति पर आधारित फिल्म है, जो लोगों के दिल को छू रही है. फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है. फिल्म ‘प्रजातंत्र’ राजनीति के साथ-साथ दर्शकों को जोरदार एक्शन भी देखने को मिलने वाला है. फिल्म "प्रजातंत्र" का निर्माण शांति फिल्म प्रोडक्शन व जेएमएसइन एसोसिएशन विद मैड्स मूवीज एवम एक्सुअल मूवीज बैनर तले किया गया है.

फिल्म का ट्रेलर मचा रहा धमाल: फिल्म के प्रोड्यूसर सुभाष यादव, समीर आफताब, अविनाश रोहरा हैं, तो वहीं इस फिल्म की कहानी को राकेश त्रिपाठी ने लिखा है. इस फिल्म को एचएस पवन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. म्यूजिक मधुकर आनंद का है. फिल्म को संगीत से मधुकर आनंद ने सजया है. वहीं इस फिल्म की मार्केटिंग की बागडोर राघवेंद्र प्रताप सिंह ने संभाला है.

एक्शन, राजनीति के साथ लव स्टोरी: इस फिल्म के गीत विनय बिहारी, सुमित सिंह चंद्रवंशी, संतोष पुरी, सत्या सावरकर और सोनू सरगम ने लिखे हैं. इस फिल्म के बारे में फटाफट डिजिटल के ऑनर केसी चौधरी जी और उज्जवल छावड़ा (सोनू जी) ने बताया कि ये फिल्म एकदम नई सोच और कहानी के साथ बनाई गई है, जो दर्शको को भरपुर मनोरंजन करेगी. इसमें दर्शकों को एक्शन और राजनीति के अलावा एक स्वीट सी प्रेम कहानी भी मिलेगी. फिल्म में रितेश और काजल के साथ संजय पांडेय और विनीत विशाल जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं.

ये भी पढ़ें- वो मुझे बर्बाद करना चाहते हैं, अगर दम है तो मेरे साथ डांस और गाना गाकर देखें- खेसारी लाल

पटना: भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडेय (Bhojpuri Star Ritesh Pandey) और सुपर हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी की फिल्म ‘प्रजातंत्र’ का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया. फिल्म का ट्रेलर फटाफट वायरल भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में रितेश और काजल की जोड़ी को खूब पसंद भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- लंदन में शूट हुई प्रदीप पांडेय और काजल राघवानी की फिल्म 'चलते चलते' के ट्रेलर ने मचाया धमाल

प्रजातंत्र का ट्रेलर रिलीज: "प्रजातंत्र" फिल्म एक राजनीति पर आधारित फिल्म है, जो लोगों के दिल को छू रही है. फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है. फिल्म ‘प्रजातंत्र’ राजनीति के साथ-साथ दर्शकों को जोरदार एक्शन भी देखने को मिलने वाला है. फिल्म "प्रजातंत्र" का निर्माण शांति फिल्म प्रोडक्शन व जेएमएसइन एसोसिएशन विद मैड्स मूवीज एवम एक्सुअल मूवीज बैनर तले किया गया है.

फिल्म का ट्रेलर मचा रहा धमाल: फिल्म के प्रोड्यूसर सुभाष यादव, समीर आफताब, अविनाश रोहरा हैं, तो वहीं इस फिल्म की कहानी को राकेश त्रिपाठी ने लिखा है. इस फिल्म को एचएस पवन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. म्यूजिक मधुकर आनंद का है. फिल्म को संगीत से मधुकर आनंद ने सजया है. वहीं इस फिल्म की मार्केटिंग की बागडोर राघवेंद्र प्रताप सिंह ने संभाला है.

एक्शन, राजनीति के साथ लव स्टोरी: इस फिल्म के गीत विनय बिहारी, सुमित सिंह चंद्रवंशी, संतोष पुरी, सत्या सावरकर और सोनू सरगम ने लिखे हैं. इस फिल्म के बारे में फटाफट डिजिटल के ऑनर केसी चौधरी जी और उज्जवल छावड़ा (सोनू जी) ने बताया कि ये फिल्म एकदम नई सोच और कहानी के साथ बनाई गई है, जो दर्शको को भरपुर मनोरंजन करेगी. इसमें दर्शकों को एक्शन और राजनीति के अलावा एक स्वीट सी प्रेम कहानी भी मिलेगी. फिल्म में रितेश और काजल के साथ संजय पांडेय और विनीत विशाल जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं.

ये भी पढ़ें- वो मुझे बर्बाद करना चाहते हैं, अगर दम है तो मेरे साथ डांस और गाना गाकर देखें- खेसारी लाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.