ETV Bharat / state

माही श्रीवास्तव का न्यू सॉन्ग 'मेहरी के सारा सुख चाही' हुआ रिलीज, एक्ट्रेस ने पिंक लहंगे में ढाया कहर - भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री

Mehari Ke Sara Sukh Chahi: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव नया गाना 'मेहरी के सारा सुख चाही' रिलीज हो गया है. इस गाने में माही श्रीवास्तव खास अंदाज में नजर आ रही है. वो पिंक लहंगे में कहर ढा रही हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2023, 2:13 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में सिंगर सर्वेश सिंह और चर्चित गायिका शिल्पी राज की जुगलबंदी में एक और नया भोजपुरी गाना 'मेहरी के सारा सुख चाही' रिलीज हुआ है. भोजपुरी इंडस्ट्री की ब्यूटी क्वीन माही श्रीवास्तव ने इस गाने के वीडियो में जबरदस्त ठुमका लगाया है. शिल्पी की आवाज और माही के अभिनय ने गाने को रिलीज के साथ ही वायरल कर दिया है. दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

माही श्रीवास्तव का न्यू सॉन्ग रिलीज
माही श्रीवास्तव का न्यू सॉन्ग रिलीज

बाइक से की माही ने धमाकेदार एंट्री: इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव की शादी सर्वेश सिंह से तय होती है लेकिन किसी कारण शादी टूट जाती है. फिर सर्वेश की शादी कहीं और तय होने लगती है तो माही बाइक से पिंक लहंगे में एंट्री करती हैं. उनके पीछे सहेलियों की फौज भी आती है. वह सर्वेश के पास आती है और कहती है कि 'ठुकरा के देखवनी ना छोड़s, बनल रिश्ता के जनि अब तोड़s, तो सर्वेश सिंह कहते हैं कि 'फर्ज में ना कवनो चूक चाही, मेहरी के सारा सुख चाही.'

ब्यूटी क्वीन माही श्रीवास्तव ने चलाई बाइक
ब्यूटी क्वीन माही श्रीवास्तव ने चलाई बाइक

फैंस को पसंद आया माही का लुक: इस गाने को अपनी मधुर आवाज में वायरल सिंगर सर्वेश सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने पिंक कलर के लहंगे में गजब का ठुमका लगाया है. उनका एक्सप्रेशन दर्शकों को दीवाना बना रहा है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी सांग 'मेहरी के सारा सुख चाही' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने के लेखक पवन राजा हैं जबकि म्यूजिक राज गाजीपुरी ने दिया है. गाने का वीडियो डायरेक्शन विझेल ने किया है कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल ने किया है.

सॉन्ग में साथ आए माही और सर्वेश
सॉन्ग में साथ आए माही और सर्वेश

ये भी पढ़ें-

'कौन क्या कर रहा है, इससे...फर्क नहीं पड़ता, मैं अपनी दुनिया में मस्त हूं', पवन सिंह की चर्चा पर Akshara Singh का करारा जवाब

Khesari Lal Yadav अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए पहुंचे थे छपरा, अनियंत्रित भीड़ और अव्यवस्था देख लौटे


  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में सिंगर सर्वेश सिंह और चर्चित गायिका शिल्पी राज की जुगलबंदी में एक और नया भोजपुरी गाना 'मेहरी के सारा सुख चाही' रिलीज हुआ है. भोजपुरी इंडस्ट्री की ब्यूटी क्वीन माही श्रीवास्तव ने इस गाने के वीडियो में जबरदस्त ठुमका लगाया है. शिल्पी की आवाज और माही के अभिनय ने गाने को रिलीज के साथ ही वायरल कर दिया है. दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

माही श्रीवास्तव का न्यू सॉन्ग रिलीज
माही श्रीवास्तव का न्यू सॉन्ग रिलीज

बाइक से की माही ने धमाकेदार एंट्री: इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव की शादी सर्वेश सिंह से तय होती है लेकिन किसी कारण शादी टूट जाती है. फिर सर्वेश की शादी कहीं और तय होने लगती है तो माही बाइक से पिंक लहंगे में एंट्री करती हैं. उनके पीछे सहेलियों की फौज भी आती है. वह सर्वेश के पास आती है और कहती है कि 'ठुकरा के देखवनी ना छोड़s, बनल रिश्ता के जनि अब तोड़s, तो सर्वेश सिंह कहते हैं कि 'फर्ज में ना कवनो चूक चाही, मेहरी के सारा सुख चाही.'

ब्यूटी क्वीन माही श्रीवास्तव ने चलाई बाइक
ब्यूटी क्वीन माही श्रीवास्तव ने चलाई बाइक

फैंस को पसंद आया माही का लुक: इस गाने को अपनी मधुर आवाज में वायरल सिंगर सर्वेश सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने पिंक कलर के लहंगे में गजब का ठुमका लगाया है. उनका एक्सप्रेशन दर्शकों को दीवाना बना रहा है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी सांग 'मेहरी के सारा सुख चाही' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने के लेखक पवन राजा हैं जबकि म्यूजिक राज गाजीपुरी ने दिया है. गाने का वीडियो डायरेक्शन विझेल ने किया है कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल ने किया है.

सॉन्ग में साथ आए माही और सर्वेश
सॉन्ग में साथ आए माही और सर्वेश

ये भी पढ़ें-

'कौन क्या कर रहा है, इससे...फर्क नहीं पड़ता, मैं अपनी दुनिया में मस्त हूं', पवन सिंह की चर्चा पर Akshara Singh का करारा जवाब

Khesari Lal Yadav अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए पहुंचे थे छपरा, अनियंत्रित भीड़ और अव्यवस्था देख लौटे


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.