- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पटना : भोजपुरी की सबसे हॉट एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का गाना टिंकिया रिलीज होते ही धूम मचा रहा है. इसकी दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. गाने की धुन में खुद अक्षरा भी रंगी नजर आ रही हैं. टिंकिया गाने पर ही अक्षरा ने 15 सेकेंड का वीडियो अपने इन्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. ये वीडियो भी खूब धमाल मचा रहा है. यूजर्स भी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और उसपर एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bhojpuri News: अक्षरा सिंह का कूल अंदाज, तौलिया पहनकर लगा रही हैं 'आग'
'अक्षरा' बर्बाद क्यों हो गई? : दुल्हन के जोड़े में अक्षरा सिंह अपने रील में गाना गुनगुना रहीं हैं और डांस भी कर रहीं हैं. गाने के बोल मॉडर्न लड़की पर फिल्माए गए हैं. जो ये कहती है कि टिंकी तुम शादी का स्वाद न लेना नहीं तो बर्बाद हो जाओगी, क्योंकि पति शादी के बाद आजाद नहीं छोड़ेगा. ''लेना मत शादी का सवाद रे टिंकिया, नहीं तो हो जाएगी बर्बाद रे टिंकिया. समझी..? पति साला छोड़े ना आजाद रे टिंकिया..! तुम भी बर्बाद हो जाएगी रे टिंकिया. समझी..?''
पवन सिंह से निकल आया टिंकिया से कनेक्शन? : यूजर्स इस गाने के बोल को भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह से जोड़कर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि- 'पवन सिंह को छोड़ने के बाद कुछ करने को तैयार है बेचारी सो सैड'. वहीं एक दूसरा यूजर अक्षरा पर भड़का हुआ है. वो 'टिंकिया' को बुरी सोच के कारण बर्बाद होना बता रहा है. कह रहा है कि 'मर्द ठीक लेकिन पवन सिंह क ... ना ठीक'
अक्षरा को यूजर्स की सलाह : वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो लाल जोड़े में अपने गाने पर झूम रही 'अक्षरा' यानी टिंकिया को शादी करने की सलाह दे रहे हैं और कह रहे हैं कि 'आप भी जल्दी विवाह कर लीजिए अक्षरा जी !' एक यूजर ने दो अक्षरा सिंह को शादी की बधाई तक दे दी है. बता दें कि इस गाने को खुद अक्षरा सिंह ने की बोल दिया है.