पटनाः भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह (Bhojpuri Actor Pawan Singh) का भक्ति गीत 'सातो बहिनिया अइली' धमाल मचा रहा है. शारदीय नवरात्रि की पूर्व संध्या पर भक्ति से सराबोर ये भोजपुरी देवी पचरा गीत 'सातो बहिनिया अइली' (Geet Sato Bahiniya Aili Released) वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ. जिसे कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिले गए. ये गीत मिलियन क्लब में तेजी से शामिल हो रहा है. गाने के बोल लोगों को काफी आर्षित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः अहियें सातों बहिनियां मोरा रे घरवां में… भोजपुरी गायक आकाश मिश्रा का देवी गीत वायरल
भक्तों के साथ हारमोनियम बजाते पवन सिंहः इस गीत गीतकार अरुण बिहारी ने लिखा है , संगीत छोटू रावत ने दिया है . जबकि वीडियो के निर्देशक पवन पाल, संपादक अंगद पाल और कोरियोग्राफर गुलाम हुसैन हैं. पवन सिंह के इस देवी गीत के वीडियो में भव्य पंडाल दिखाया गया है, जिसमें दुर्गा माता की विशाल मूर्ति स्थापित की गई है और पवन सिंह माता जी की पूजा अर्चना करके हारमोनियम बजाते हुए भक्तों के साथ देवी पचरा गीत गा रहे हैं और मां के तमाम रूपों का बखान कर रहे हैं. यह देवी गीत यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है और लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
सोशल मिडिया पर छा गया देवी गीतः इस गीत के बोल लोगों को प्यारे लग रहे हैं. गीत के बोल हैं "सातो रे बहिनिया अईली कके अस्ननवा, बइठली श्रृंगार करे तबले परल ध्यानवा, भईली भैरो बाबा के फिकिरवा, नाक के नथुनिया लाव रे मलिनिया, गिरल बाटे गंगाजी के तीरवा"... इस देवी पचरा गीत में पवन सिंह ने माता जी के रूप श्रृंगार का वर्णन अपनी मधुर वाणी में किया है, जो कि सुनने में श्रोताओं को बहुत पसंद आ रहा है और कानों को बड़ा प्रिय लग रहा है. यह देवी गीत इंटरनेट पर छा गया है.
नवरात्र पर देवी गीतों की धूमः आपको बता दें कि नवरात्र के मौके पर भोजपुरी गीतों को काफी पसंद किया जाता है. यही वजह है कि भोजपुरी में इन दिनों लगातार देवी गीत रिलीज के किए जा रहे हैं, इन देवी गीतों को दर्शकों के बीच खूब सुना जा रहे है और लोगों के घरों और मोहल्लों का माहौल भक्तिमय हो गया है.
ये भी पढ़ेंः लोगों के बीच धूम मचा रहा राकेश मिश्रा का नवरात्र गीत 'मां मेरी कब से खड़ी है', भक्तिमय हुआ माहौल