ETV Bharat / state

Bhojpuri Latest News: अरविंद अकेला का गाना 'टिकुलिया' कर रहा लोगों को मदहोश, रिलीज के साथ ही हुआ वायरल - सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग 2023

युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला उर्फ कल्लू भोजपुरी इंडस्ट्री के ऐसे कलाकार हैं जिनकी फिल्मों और गानों का सीने प्रेमियों के बीच इंतजार रहता है. कल्लू का हर प्रोजेक्ट पब्लिक डोमेन में आते ही सुर्खियां बटोरने लगती है. एक बार फिर कल्लू का मदहोश कर देने वाला नाया गाना टिकुलिया रिलीज हो गया है.

अरविंद अकेला का गाना
अरविंद अकेला का गाना
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 12:59 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः अरविंद अकेला उर्फ कल्लू का नया गाना टिकुलिया रिलीज होने के साथ ही काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को मशहूर म्यूजिक कंपनी एस आर के म्यूजिक से रिलीज किया गया है जिसमें कल्लू के ठुमके और अभिनेत्री मेडी के साथ उनकी कैमिस्ट्री मदहोश करने वाली नजर आ रही है. इस गाने और कल्लू के ठुमके को देख भोजपुरी और कल्लू के फैंस द्वारा इस गाने को खूब सपोर्ट मिल रहा है.

ये भी पढे़ंः Pahilki Chhor Denge Hum: पहली गर्लफ्रेंड को छोड़ रहे हैं भोजपुरी एक्टर कल्लू , जानें वजह

शिवानी की आवाज की हो रही तारीफः मैरी के साथ कल्लू की केमिस्ट्री लोगों के द्वारा खूब पसंद की जा रही है और शिवानी सिंह के साथ उनकी आवाज की तारीफ हो रही है. यही वजह है कि कल्लू ने भी इस गाने को खास बताया है. कल्लू ने कहा है कि भोजपुरी के गाने धीरे-धीरे गैर भोजपुरी भाषा के बीच में भी लोकप्रिय हो रहा है. यह इस वजह से हुआ है कि हम सब उन्हें भोजपुरी की बेहतरी के लिए क्वालिटी प्रधान प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. आज भोजपुरी के दर्शकों और श्रोताओं की संख्या तेजी से बढ़ी है, जिस वजह से आईपीएल जैसे स्पोर्ट में भी भोजपुरी कमेंट्री का प्रसारण किया जा रहा है.

अरविंद अकेला उर्फ कल्लू
टिकुलिया गाने में अरविंद अकेला उर्फ कल्लू

अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं कल्लूः भोजपुरी सिनेमा अभिनेता और गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू अपनी कलाकारी के बदौलत आज भोजपुरी सिनेमा में अच्छी जगह और पहचान बना पाए हैं और हमेशा से अपने गानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. गाने के बोल है टुकुर टुकुर देखेल का तू निरेखे ल अ बारा कब से लगावेले ध्यान, लीलारा के नीचे दूनो भउआ के बीच सांठ टिकुलिया, टिकुलिया मारे हो जान लोगों के द्वारा खूब सुना और पसंद किया जा रहा है और कल्लू ने कहा है कि हमारा गाना हर बार की तरह अपने श्रोताओं को समर्पित है. इसलिए उम्मीद है कि उनका आशीर्वाद हमें मिलेगा और गाने को जमकर लोगों के द्वारा सुना जाएगा.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः अरविंद अकेला उर्फ कल्लू का नया गाना टिकुलिया रिलीज होने के साथ ही काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को मशहूर म्यूजिक कंपनी एस आर के म्यूजिक से रिलीज किया गया है जिसमें कल्लू के ठुमके और अभिनेत्री मेडी के साथ उनकी कैमिस्ट्री मदहोश करने वाली नजर आ रही है. इस गाने और कल्लू के ठुमके को देख भोजपुरी और कल्लू के फैंस द्वारा इस गाने को खूब सपोर्ट मिल रहा है.

ये भी पढे़ंः Pahilki Chhor Denge Hum: पहली गर्लफ्रेंड को छोड़ रहे हैं भोजपुरी एक्टर कल्लू , जानें वजह

शिवानी की आवाज की हो रही तारीफः मैरी के साथ कल्लू की केमिस्ट्री लोगों के द्वारा खूब पसंद की जा रही है और शिवानी सिंह के साथ उनकी आवाज की तारीफ हो रही है. यही वजह है कि कल्लू ने भी इस गाने को खास बताया है. कल्लू ने कहा है कि भोजपुरी के गाने धीरे-धीरे गैर भोजपुरी भाषा के बीच में भी लोकप्रिय हो रहा है. यह इस वजह से हुआ है कि हम सब उन्हें भोजपुरी की बेहतरी के लिए क्वालिटी प्रधान प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. आज भोजपुरी के दर्शकों और श्रोताओं की संख्या तेजी से बढ़ी है, जिस वजह से आईपीएल जैसे स्पोर्ट में भी भोजपुरी कमेंट्री का प्रसारण किया जा रहा है.

अरविंद अकेला उर्फ कल्लू
टिकुलिया गाने में अरविंद अकेला उर्फ कल्लू

अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं कल्लूः भोजपुरी सिनेमा अभिनेता और गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू अपनी कलाकारी के बदौलत आज भोजपुरी सिनेमा में अच्छी जगह और पहचान बना पाए हैं और हमेशा से अपने गानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. गाने के बोल है टुकुर टुकुर देखेल का तू निरेखे ल अ बारा कब से लगावेले ध्यान, लीलारा के नीचे दूनो भउआ के बीच सांठ टिकुलिया, टिकुलिया मारे हो जान लोगों के द्वारा खूब सुना और पसंद किया जा रहा है और कल्लू ने कहा है कि हमारा गाना हर बार की तरह अपने श्रोताओं को समर्पित है. इसलिए उम्मीद है कि उनका आशीर्वाद हमें मिलेगा और गाने को जमकर लोगों के द्वारा सुना जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.