ETV Bharat / state

Arvind Akela Kallu Cried: अरविंद अकेला कल्लू का इमोशनल वीडियो, भाई से लिपटकर फूट-फूटकर रोए - अरविंद अकेला कल्लू के भाई आशु बाबा

26 जनवरी को भोजपुरी एक्टर अरविंद अलेका कल्लू ने बनारस में शादी कर ली. उसके बाद से उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसी बीच अरविंद अकेला का एक इमोशनल वीडियो सामने आया है. बाराती डांस कर रहे थे, इसी बीच अरविंद भावुक हो गए और अपने भाई के गले से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगे. जानें पूरा मामला..

Bhojpuri actor Arvind Akela Kallu cried
Bhojpuri actor Arvind Akela Kallu cried
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 3:02 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 3:34 PM IST

पटना: भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू को युवा काफी पसंद करते हैं. भोजपुरी सिनेमा जगत में उन्होंने अपना एक अलग और खास मुकाम बना लिया है. अरविंद अकेला गणतंत्र दिवस के दिन कई हसीनाओं का दिल तोड़कर शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने शिवानी पांडेय से शादी कर ली है. शादी के बाद भोजपुरी एक्टर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अरविंद अकेला अपनी शादी से पहले काफी भावुक नजर आ रहे हैं. इस दौरान अरविंद अकेला अपने बड़े भाई के गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगे.

पढ़ें- Arvind Akela Kallu wedding: 'दिनेश जी के मुस्की हमरा भी लगे', शादी पर निरहुआ के सामने कल्लू अकेला ने गाया ये गाना

फूट-फूटकर रो पड़े अरविंद अकेला कल्लू: अरविंद अकेला कल्लू का भावुक वीडियो उनके बड़े भाई आशु बाबा ने अपने इंस्टाग्राम में शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा है कि 'मेरा भाई जब मुझे अपने जीवन के सबसे खास दिन पर आंखो में आंसू लिए जब गले से लिपट गया ,एक तरफ खुशी का ठिकाना नहीं रहा उस प्यार को पाकर और दूसरी तरफ कलेजा फट गया उसकी आंखों में आंसू देखकर. मेरे भाई तुझे कभी तेरा भाई उदास नहीं देखना चाहता और न देखेगा ये वादा है, तेरे बड़े भाई का क्योंकि तुम्हारी खुशी से परिवार की और मेरी खुशी है.तुम हमेशा खुश रहो चमकते रहो और जीवन की बुलंदियों पर पहुचों. उस भावुक क्षण का एक छोटा सा वीडियो शेयर कर रहा हूं और भाई के चेहरे की खुशी का कामना करता हूं…'

वायरल वीडियो पर शानदार रिएक्शन: अरविंद अकेला की शादी की तस्वीरों को जितना लोगों ने पसंद किया था उतना ही उनके इमोशनल वीडियो को भी पसंद किया जा रहा है. यूजर्स ने एक से बढ़कर एक कमेंट किए हैं. अपने भाई के पोस्ट पर अरविंद ने कमेंट करते हुए कहा कि 'मेरे लिए मेरे जीवन में परिवार से बड़ा कुछ नहीं..सबके चेहरे पे खुशी देखता हूं तो वो खुशी के आशु आ ही जाता है..ये प्यार और ये साथ बना रहे..'

वहीं एक यूजर ने लिखा है कि आशु भईया जैसा बड़ा भाई भगवान हर किसी को दे, ऐसे भाई किसी के साथ हो तो वो हर काम आसानी से कर सकता है. आप दोनों हमेशा ऐसे ही एक दूसरे की हिम्मत बनकर रहिए. वहीं महेश पांडे ने लिखा है कि इमोशनल कर दिया भाई साहब. एक भाई दूसरे भाई से कितना प्यार कर सकता है ये मैंने भी जीवन में फील किया है.आप दोनों का प्यार आजीवन बना रहे.

भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू की शादी : भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला 26 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए. गणतंत्र दिवस के दिन अपनी मंगेतर शिवानी पांडेय से शादी की. अरविंद अकेला की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. इस शादी में भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकार पहुंचे थे. अरविंद अकेला कल्लू ने 28 जनवरी को ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया.

पटना: भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू को युवा काफी पसंद करते हैं. भोजपुरी सिनेमा जगत में उन्होंने अपना एक अलग और खास मुकाम बना लिया है. अरविंद अकेला गणतंत्र दिवस के दिन कई हसीनाओं का दिल तोड़कर शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने शिवानी पांडेय से शादी कर ली है. शादी के बाद भोजपुरी एक्टर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अरविंद अकेला अपनी शादी से पहले काफी भावुक नजर आ रहे हैं. इस दौरान अरविंद अकेला अपने बड़े भाई के गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगे.

पढ़ें- Arvind Akela Kallu wedding: 'दिनेश जी के मुस्की हमरा भी लगे', शादी पर निरहुआ के सामने कल्लू अकेला ने गाया ये गाना

फूट-फूटकर रो पड़े अरविंद अकेला कल्लू: अरविंद अकेला कल्लू का भावुक वीडियो उनके बड़े भाई आशु बाबा ने अपने इंस्टाग्राम में शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा है कि 'मेरा भाई जब मुझे अपने जीवन के सबसे खास दिन पर आंखो में आंसू लिए जब गले से लिपट गया ,एक तरफ खुशी का ठिकाना नहीं रहा उस प्यार को पाकर और दूसरी तरफ कलेजा फट गया उसकी आंखों में आंसू देखकर. मेरे भाई तुझे कभी तेरा भाई उदास नहीं देखना चाहता और न देखेगा ये वादा है, तेरे बड़े भाई का क्योंकि तुम्हारी खुशी से परिवार की और मेरी खुशी है.तुम हमेशा खुश रहो चमकते रहो और जीवन की बुलंदियों पर पहुचों. उस भावुक क्षण का एक छोटा सा वीडियो शेयर कर रहा हूं और भाई के चेहरे की खुशी का कामना करता हूं…'

वायरल वीडियो पर शानदार रिएक्शन: अरविंद अकेला की शादी की तस्वीरों को जितना लोगों ने पसंद किया था उतना ही उनके इमोशनल वीडियो को भी पसंद किया जा रहा है. यूजर्स ने एक से बढ़कर एक कमेंट किए हैं. अपने भाई के पोस्ट पर अरविंद ने कमेंट करते हुए कहा कि 'मेरे लिए मेरे जीवन में परिवार से बड़ा कुछ नहीं..सबके चेहरे पे खुशी देखता हूं तो वो खुशी के आशु आ ही जाता है..ये प्यार और ये साथ बना रहे..'

वहीं एक यूजर ने लिखा है कि आशु भईया जैसा बड़ा भाई भगवान हर किसी को दे, ऐसे भाई किसी के साथ हो तो वो हर काम आसानी से कर सकता है. आप दोनों हमेशा ऐसे ही एक दूसरे की हिम्मत बनकर रहिए. वहीं महेश पांडे ने लिखा है कि इमोशनल कर दिया भाई साहब. एक भाई दूसरे भाई से कितना प्यार कर सकता है ये मैंने भी जीवन में फील किया है.आप दोनों का प्यार आजीवन बना रहे.

भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू की शादी : भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला 26 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए. गणतंत्र दिवस के दिन अपनी मंगेतर शिवानी पांडेय से शादी की. अरविंद अकेला की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. इस शादी में भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकार पहुंचे थे. अरविंद अकेला कल्लू ने 28 जनवरी को ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया.

Last Updated : Jan 31, 2023, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.