ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर बिहार की भावना कंठ रचेंगी इतिहास, एयरफोर्स की झांकी में आएंगी नजर

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 9:27 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 10:50 PM IST

फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कांत गणतंत्र दिवस पर देश के सबसे बड़े समारोह में हिस्‍सा लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनने जा रही हैं. वो 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाले परेड में फ्लाइपास्‍ट का हिस्‍सा बनेंगी.

Bhawna Kanth
Bhawna Kanth

पटना: इंडियन एयरफोर्स की पहली महिला फाइटर पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ गणतंत्र दिवस परेड में इंडियन एयरफोर्स की झांकी का हिस्सा होंगी. पहली बार राजपथ के ऊपर फाइटर जेट रफाल भी उड़ान भरेंगे.

भावना कंठ
भावना कंठ

जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस के मौके पर कुल 42 एयरक्राफ्ट फ्लाईपास्ट करेंगे, जिसमें दो रफाल शामिल हैं. साल 2018 में एयरफोर्स की पहली महिला फाइटर पायलट्स के रूप में तैनात हुईं. भावना कंठ ने 2019 में ही अपनी ट्रेनिंग का एक चरण पूरा कर लिया था. जिसके बाद वो युद्ध करने के लिए तैयार हो गई थीं.

अन्य साथियों के साथ भावना कंठ.
साथियों के साथ भावना कंठ.

'मैं बचपन से टीवी पर गणतंत्र दिवस परेड देखती आ रही हूं और अब उसका हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. अभी मैं मिग- 21 बाइसन उड़ाती हूं और मैं सभी तरह के फाइटर एयरक्राफ्ट उड़ाना चाहती हूं': भावना कंठ, पायलट

भावना कंठ
भावना कंठ, पायलट

बिहार के दरभंगा की रहने वाली भावना ने मार्च में अकेले ही मिग 21 लड़ाकू विमान उड़ाकर इतिहास रचा था. भावना एक दिन में लड़ाकू विमान मिशन पूरा करने वाली पहली महिला पायलट हैं. अपने समर्पण, कड़ी मेहनत और दृढ़ता के साथ वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारतीय वायुसेना की पहली महिला अधिकारी बन गईं हैं.

भावना कंठ
भावना कंठ

ये भी पढ़ें: मिग-21 के ऑपरेशन को पूरा कर फ्लाइंग ऑफिसर भावना कंठ ने रचा इतिहास

भावना को नवंबर 2017 में लड़ाकू विमान के स्क्वाड्रन में शामिल किया गया था, जिसका मतलब उन्होंने लड़ाकू विमान उड़ाने की योग्यता हासिल कर ली थी. वहीं, मार्च 2018 में पहली बार उन्होंने अकेले ही मिग-21 बाइसन में उड़ान भरी थीं.

पटना: इंडियन एयरफोर्स की पहली महिला फाइटर पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ गणतंत्र दिवस परेड में इंडियन एयरफोर्स की झांकी का हिस्सा होंगी. पहली बार राजपथ के ऊपर फाइटर जेट रफाल भी उड़ान भरेंगे.

भावना कंठ
भावना कंठ

जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस के मौके पर कुल 42 एयरक्राफ्ट फ्लाईपास्ट करेंगे, जिसमें दो रफाल शामिल हैं. साल 2018 में एयरफोर्स की पहली महिला फाइटर पायलट्स के रूप में तैनात हुईं. भावना कंठ ने 2019 में ही अपनी ट्रेनिंग का एक चरण पूरा कर लिया था. जिसके बाद वो युद्ध करने के लिए तैयार हो गई थीं.

अन्य साथियों के साथ भावना कंठ.
साथियों के साथ भावना कंठ.

'मैं बचपन से टीवी पर गणतंत्र दिवस परेड देखती आ रही हूं और अब उसका हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. अभी मैं मिग- 21 बाइसन उड़ाती हूं और मैं सभी तरह के फाइटर एयरक्राफ्ट उड़ाना चाहती हूं': भावना कंठ, पायलट

भावना कंठ
भावना कंठ, पायलट

बिहार के दरभंगा की रहने वाली भावना ने मार्च में अकेले ही मिग 21 लड़ाकू विमान उड़ाकर इतिहास रचा था. भावना एक दिन में लड़ाकू विमान मिशन पूरा करने वाली पहली महिला पायलट हैं. अपने समर्पण, कड़ी मेहनत और दृढ़ता के साथ वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारतीय वायुसेना की पहली महिला अधिकारी बन गईं हैं.

भावना कंठ
भावना कंठ

ये भी पढ़ें: मिग-21 के ऑपरेशन को पूरा कर फ्लाइंग ऑफिसर भावना कंठ ने रचा इतिहास

भावना को नवंबर 2017 में लड़ाकू विमान के स्क्वाड्रन में शामिल किया गया था, जिसका मतलब उन्होंने लड़ाकू विमान उड़ाने की योग्यता हासिल कर ली थी. वहीं, मार्च 2018 में पहली बार उन्होंने अकेले ही मिग-21 बाइसन में उड़ान भरी थीं.

Last Updated : Jan 18, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.