मुंगेर: विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित की. यह बैठक पिपल पाती रोड स्थित जिला परिषद अध्यक्ष के आवासीय परिसर में आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला बीजेपी अध्यक्ष राजेश जैन मौजूद रहे. इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म के उपयोग की जानकारी दी गई.
बता दें कि भाजयुमो की बैठक जिलाध्यक्ष वीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक के शुरू होते ही दीप प्रज्वलित कर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और महापुरुषों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इसके बाद राष्ट्रगान गाकर बैठक शुरू की गई.
बहुमत लाने के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत
इस मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम सभी बीजेपी के झंडे का डंडा हैं. बिना ठंडा का झंडा नहीं लहरा सकता, उसी तरह हमारे कार्य के बिना बीजेपी आगे नहीं बढ़ सकती. इसलिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में बहुमत लाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.
'लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मिडिया का करें प्रयोग'
इस बैठक में बीजेपी के जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के बीच ही विधानसभा चुनाव होगा. इसके लिए वर्चुअल रैली के जरिए लोगों को जागरूक करना है. इसीलिए सभी बीजेपी कार्यकर्ता सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का अधिक से अधिक उपयोग करें. साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें.
वर्चुअल रैली की सफलता को लेकर विचार-विमर्श
इस बैठक में आगामी 30 जून को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल की ओर से मुंगेर विधानसभा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. वहीं, वर्चुअल रैली भी आयोजित होगी. जिसकी सफलता को लेकर भी विचार विमर्श किया गया.