ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है नीतीश सरकार', BJJP अध्यक्ष का बड़ा हमला - Burning effigy of Nitish Kumar

भारतीय जन परिवार पार्टी ने नीतीश सरकार की नीतियों के खिलाफ पटना में प्रदर्शन किया. जिस वजह से इनकम टैक्स चौराहा पर दोपहर 1:00 बजे लगभग आधे घंटे के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस दौरान अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती और स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों में लाखों वैकेंसी लाने का दावा करने वाली सरकार कोई नई वैकेंसी नहीं ला रही है और सिर्फ प्रदेश की भोली भाली जनता को गुमराह करने का काम कर रही है.

भारतीय जन परिवार पार्टी
भारतीय जन परिवार पार्टी
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 5:35 PM IST

बीजेपीपी अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली

पटना: रविवार को राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहा पर भारतीय जन परिवार पार्टी के अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इससे पहले जेडीयू कार्यालय से लेकर इनकम टैक्स गोलंबर तक आक्रोश प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर पृथ्वी कुमार माली ने कहा कि 10 लाख नौकरी के बदले 10-10 नए नियम बनाकर सरकार युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रही है.

ये भी पढ़ें: Bihar Shikshak Niyojan: 'राजनीतिक दलों ने सिर्फ अभ्यर्थियों को छला'.. शिक्षक अभ्यर्थियों का आरोप

नीतीश सरकार पर भड़के बीजेपीपी अध्यक्ष: बीजेपीपी अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली ने कहा कि मौजूदा नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. रोजगार देने के नाम पर युवाओं को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में सत्ताधारी पार्टी हर झगड़ा और फसाद को जातीय रंग देने में लगी हुई है, जिससे जंगलराज पार्ट 2 की आहट मिलने लगी है. बिहार में रोजगार नहीं दिया जा रहा और बिहार के युवाओं को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है. इस सरकार ने बिहार को मजदूर सप्लाई करने वाली फैक्ट्री बनाकर रख दिया है, जिसका वह विरोध कर रहे हैं और आने वाले समय में सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ वह पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे.

"रोजगार के नाम पर सरकार पुराने वैकेंसी को दोबारा निकाल रही है, पहले से जिन्हें रोजगार मिल चुका है उन्हें दोबारा सर्टिफिकेट देकर रोजगार देने की वाहवाही लूट रही है. सरकार प्रदेश में शिक्षकों को भी बाहर करना नहीं चाहती है, इसलिए इतना त्रुटि पूर्ण नियमावली के साथ बाहर लेकर आई है ताकि मामला कोर्ट में चला जाए और चुनाव तक वैकेंसी पेंडिंग रहे"- पृथ्वी कुमार माली, अध्यक्ष, भारतीय जन परिवार पार्टी

बीजेपीपी अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली

पटना: रविवार को राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहा पर भारतीय जन परिवार पार्टी के अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इससे पहले जेडीयू कार्यालय से लेकर इनकम टैक्स गोलंबर तक आक्रोश प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर पृथ्वी कुमार माली ने कहा कि 10 लाख नौकरी के बदले 10-10 नए नियम बनाकर सरकार युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रही है.

ये भी पढ़ें: Bihar Shikshak Niyojan: 'राजनीतिक दलों ने सिर्फ अभ्यर्थियों को छला'.. शिक्षक अभ्यर्थियों का आरोप

नीतीश सरकार पर भड़के बीजेपीपी अध्यक्ष: बीजेपीपी अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली ने कहा कि मौजूदा नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. रोजगार देने के नाम पर युवाओं को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में सत्ताधारी पार्टी हर झगड़ा और फसाद को जातीय रंग देने में लगी हुई है, जिससे जंगलराज पार्ट 2 की आहट मिलने लगी है. बिहार में रोजगार नहीं दिया जा रहा और बिहार के युवाओं को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है. इस सरकार ने बिहार को मजदूर सप्लाई करने वाली फैक्ट्री बनाकर रख दिया है, जिसका वह विरोध कर रहे हैं और आने वाले समय में सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ वह पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे.

"रोजगार के नाम पर सरकार पुराने वैकेंसी को दोबारा निकाल रही है, पहले से जिन्हें रोजगार मिल चुका है उन्हें दोबारा सर्टिफिकेट देकर रोजगार देने की वाहवाही लूट रही है. सरकार प्रदेश में शिक्षकों को भी बाहर करना नहीं चाहती है, इसलिए इतना त्रुटि पूर्ण नियमावली के साथ बाहर लेकर आई है ताकि मामला कोर्ट में चला जाए और चुनाव तक वैकेंसी पेंडिंग रहे"- पृथ्वी कुमार माली, अध्यक्ष, भारतीय जन परिवार पार्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.