पटनाः रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) को पूर्व मध्य रेल में भी शुरू करने की घोषणा की थी. इसी के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से भी भारत गौरव ट्रेन चलाने की सुविधा (Bharat Gaurav train facility in East Central Railway) उपलब्ध कराई गई है. इस काम को पूरा करने के लिए पूर्व मध्य रेल के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक की अध्यक्षता में तीन उच्च अधिकारियों की कमेटी नामित की गई है.
ये भी पढ़ें- मंत्री रामसूरत राय ने किया ऑनलाइन म्यूटेशन ऐप का शुभारंभ, बिहार में दाखिल खारिज के नये नियम लागू
भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य भारत गौरव ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. पर्यटन के क्षेत्र के साथ-साथ अन्य इच्छुक सेवा प्रदाता भी आसानी से इस ट्रेन की बुकिंग कर सकते हैं. तथा आवश्यकता के अनुरूप इसके परिचालन रूट का निर्धारण कर सकते हैं. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी कि भारत गौरव ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित, द्वितीय वातानुकूलित, तृतीय वातानुकूलित, वातानुकूलित कुर्सी यान, और पैंट्री कार जैसे डिब्बों की बुकिंग यात्री करवा सकते हैं.
इस ट्रेन में दो गार्ड ब्रेक सहित न्यूनतम 14 अधिकतम 20 डिब्बों की बुकिंग कम से कम 2 साल की अवधि के लिए कराई जा सकती है. इसके साथ ही सेवा प्रदाता को ये अधिकार होगा कि वो भारतीय रेल की उत्पादन इकाइयों से सीधे डिब्बे खरीद सकते हैं. भारतीय रेल पहली बार भारत गौरव ट्रेन में सेवा प्रदाता को संरक्षा नियमों के तहत ट्रेनों के कोच के आंतरिक संरचना में आंशिक बदलाव और कोच के बाह्य सतह पर विज्ञापन का पूरा अधिकार दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद इंफेक्शन मामला, 6 मरीजों की आज निकाली जाएंगी आंखें
इसके साथ ही इस ट्रेन के सेवा प्रदाता को ट्रेन का किराया निर्धारण करने का भी पूर्ण अधिकार प्रदान किया गया है. भारतीय रेल द्वारा इस ट्रेन का परिचालन मेल एक्सप्रेस के बराबर तवज्जो देते हुए समय पालन के आधार पर किया जाएगा. भारत गौरव ट्रेन से संबंधित विस्तृत जानकारी स्टेशन बुकिंग के लिए भारतीय रेल की वेबसाइट https:india railways.gov.in पर जाकर भारत और ट्रेन के आइकॉन पर क्लिक कर प्राप्त किया जा सकता है.
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP