ETV Bharat / state

भक्त चरण दास ने सदानंद सिंह के निधन पर जताया शोक, कहा- यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका - Bhakt Charan Das condoles death of Sadanand Singh

कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) ने सदानंद सिंह के निधन को पार्टी के लिए बड़ी क्षति बताया. साथ ही बताया कि वे भागलपुर के कहलगांव जा रहे हैं, जहां उनकी अंत्येष्टि की जाएगी.

भक्त चरण दास
भक्त चरण दास
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 5:04 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सदानंद सिंह के निधन (Death of Sadanand Singh) पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका है. उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: अश्विनी चौबे ने किया सदानंद सिंह को याद, कहा- वे बिहार की राजनीति के स्तंभ थे

भक्त चरण दास ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सदानंद सिंह के परिवार से बातचीत की है और शोक व्यक्त किया है. सभी लोग उनके निधन से दुखी हैं.

भक्त चरण दास का बयान

कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि मैं बिहार जा रहा हूं. सदानंद सिंह के गांव कहलगांव (भागलपुर) जाऊंगा. जहां अंतिम संस्कार होगा. बिहार कांग्रेस के सभी सह प्रभारी भी मेरे साथ बिहार जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब सदानंद जी अस्पताल में भर्ती थे, तब भी मैंने उनसे मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें: सदानंद सिंह के निधन पर बिहार में शोक, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

भक्त चरण दास ने कहा सदानंद सिंह ने बिहार में कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया था, संगठन को धारदार बनाया था. बिहार में कांग्रेस को खड़ा करने में उनका अहम योगदान है. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. वे पार्टी के लिए समर्पित थे. बिहार प्रभारी ने कहा कि राजनीति में सदानंद सिंह का बहुत लंबा अनुभव रहा है, जिसका लाभ हमेशा पार्टी को मिलता रहा. वे कई पदों पर रहे और पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम किया.

आपको बताएं कि सदानंद सिंह का पटना के एक अस्पताल में आज सुबह निधन हो गया. उन्हें लीवर की बीमारी थी. लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जमीनी नेता के रुप में पहचान थी. कार्यकर्ताओं के बीच रहते थे. कहलगांव से वे 9 बार विधायक बने. यह अपने आप में रिकॉर्ड है. बिहार सरकार में मंत्री, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष, बिहार विधानसभा के स्पीकर एवं विधायक दल के नेता भी रहे थे.

नई दिल्ली/पटना: बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सदानंद सिंह के निधन (Death of Sadanand Singh) पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका है. उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: अश्विनी चौबे ने किया सदानंद सिंह को याद, कहा- वे बिहार की राजनीति के स्तंभ थे

भक्त चरण दास ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सदानंद सिंह के परिवार से बातचीत की है और शोक व्यक्त किया है. सभी लोग उनके निधन से दुखी हैं.

भक्त चरण दास का बयान

कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि मैं बिहार जा रहा हूं. सदानंद सिंह के गांव कहलगांव (भागलपुर) जाऊंगा. जहां अंतिम संस्कार होगा. बिहार कांग्रेस के सभी सह प्रभारी भी मेरे साथ बिहार जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब सदानंद जी अस्पताल में भर्ती थे, तब भी मैंने उनसे मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें: सदानंद सिंह के निधन पर बिहार में शोक, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

भक्त चरण दास ने कहा सदानंद सिंह ने बिहार में कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया था, संगठन को धारदार बनाया था. बिहार में कांग्रेस को खड़ा करने में उनका अहम योगदान है. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. वे पार्टी के लिए समर्पित थे. बिहार प्रभारी ने कहा कि राजनीति में सदानंद सिंह का बहुत लंबा अनुभव रहा है, जिसका लाभ हमेशा पार्टी को मिलता रहा. वे कई पदों पर रहे और पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम किया.

आपको बताएं कि सदानंद सिंह का पटना के एक अस्पताल में आज सुबह निधन हो गया. उन्हें लीवर की बीमारी थी. लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जमीनी नेता के रुप में पहचान थी. कार्यकर्ताओं के बीच रहते थे. कहलगांव से वे 9 बार विधायक बने. यह अपने आप में रिकॉर्ड है. बिहार सरकार में मंत्री, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष, बिहार विधानसभा के स्पीकर एवं विधायक दल के नेता भी रहे थे.

Last Updated : Sep 8, 2021, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.