पटना: मनेर विधानसभा से राजद के विधायक सह पार्टी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश के वर्चुअल रैली पर निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को कुर्सी ज्यादा प्यारी है. बिहार की जनता की समस्याओं को भटका कर वह वर्चुअल रैली में लगे हुए हैं. यहां तक वर्चुअल रैली में उनके पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ता समाजिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे हैं.
क्या कहते हैं आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र
भाई वीरेंद्र ने कहा कि चुनाव आते ही नीतीश कुमार पिछले कई दिनों से कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने में लगे हैं. उनको मन मे अब डर सताने लगा है कि अगली बार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. जिसको लेकर आनन-फानन में उद्घाटन में लगे हुए हैं. यहां तक कई योजना का उद्घाटन होने के बाद भी उस में कई खामियां अभी भी बाकी है. उन्होंने कहा कि अगर इस बार मुख्यमंत्री बन भी गए. तो वह पटना को राजधानी से हटाकर अपने गृह जिला राजगीर को राजधानी बना डालेंगे. लेकिन बिहार की जनता यह कतई नहीं चाहती है.
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां अब शुरू हो गई है. जेडीयू आज वर्चुअल रैली के जरिए चुनावी शंखनाद की है और पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बने नए सभागार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल रैली को संबोधित भी किया. इसके बाद बयानबाजी का दौर शुरु हो गया हैं. वहीं, चुनाव आयोग ने इस साल नवंबर तक चुनाव कराने का अधिसूचना जारी कर दिया है.