पटना: आरजेडी विधायक और पार्टी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा है कि किसी भी हाल में तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे. अगर वो इस्तीफा देते हैं तो पार्टी के 80 विधायक एक साथ इस्तीफा देंगे.
बीजेपी ने की इस्तीफे की मांग
बता दें कि बीजेपी की ओर से लगातार तेजस्वी यादव को निशाना बनाया जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद तेजस्वी से इस्तीफा मांगा जा रहा है. लेकिन, आरजेडी की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि तेजस्वी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया जाएगा.
भाई वीरेन्द्र का बयान
पार्टी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा है कि विधायक दल की बैठक में ही बातें स्पष्ट हो गई है. हमलोगों ने स्पष्ट कहा था कि तेजस्वी यादव किसी भी हालत में इस्तीफा नहीं देंगे.