पटना: पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए कई रूटों पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है. कई रूटों पर ट्रेन का ठहराव भी होना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में 20 जनवरी से बड़हरिया स्टेशन पर भी भागलपुर आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का ठहराव किया गया है.
02367 भागलपुर आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 14:45 बजे बड़हरिया स्टेशन पहुंचेगी और 14:47 बजे आनंद विहार टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी. इस तरह गाड़ी संख्या 02368 आनंद विहार टर्मिनल भागलपुर स्पेशल ट्रेन 04:11 बजे बड़हरिया पहुंचेगी और यहां से 04:13 बजे भागलपुर के लिए खुलेगी.
2 अप्रैल तक चलेगी दरभंगा-पुणे स्पेशल ट्रेन
दरभंगा और पुणे के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 2 अप्रैल तक कर दिया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा और पुणे के बीच चलने वाली दो स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 01033 और 01034) के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.
इस स्पेशल ट्रेन के कोच संयोजन में भी बदलाव किया गया है. विस्तारित अवधि में इस स्पेशल ट्रेन में एसी सेकेंड क्लास की एक, एसी थर्ड क्लास के 4, स्लीपर क्लास के 11, जनरल क्लास के 4 और एसएलआर के 2 कोच सहित 22 कोच लगाए गए हैं, जिसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी.
यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन में 'थ्री इडियट्स' के रैंचो की तरह लैब टेक्नीशियन ने कराई डिलीवरी