पटना: पाटलिपुत्र और पटना साहिब में मतदान सम्पन्न हो गया. इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों से ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में भी जमा करा दिया गया. डीएम कुमार रवि ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम मशीन लाई गई है, देर रात तक ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया जाएगा. पाटलिपुत्र और पटना साहिब के कुल 43 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है.
चुनाव के दौरान नहीं हुई कोई अप्रिय घटना
गौरतलब है कि पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में कुल 7 विधानसभा क्षेत्र हैं और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा आते हैं. डीएम कुमार रवि ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम मशीन लायी गई. जिसके बाद सभी ईवीएम को 23 मई तक के लिए स्ट्रांग रूम में सील कर दिया जाएगा. सील करने के दौरान सभी उम्मीदवारों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जिले में किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है.
ए. एन. कॉलेज प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित
पटना डीएम कुमार रवि ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि देर रात ईवीएम मशीन सील होने के बाद किसी भी उम्मीदवार का प्रतिनिधि परिसर में रह सकता है. 23 मई तक ए. एन. कॉलेज प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. कोई भी बिना उचित पास के ए.एन. कॉलेज के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा.