ETV Bharat / state

विसर्जन:नम आंखों से मां काली की प्रतिमा का किया गया विसर्जन - mahaparv chhathpooja

मां काली की विशाल शोभा यात्रा भद्रघाट से निकलकर अशोक राजपथ होते हुए गुरुगोविंद सिंह पथ, डंका इमली समेत कई पहुंचा. जगह-जगह मां काली का भव्य स्वागत हुआ.

patna city
मां काली की प्रतिमा विसर्जन
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 7:12 AM IST

पटनासिटी: महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर मां काली की भव्य प्रतिमा की पूजा करने के बाद पटना सिटी के भद्र घाट से नवयुवक समिति द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा पटना सिटी के गाय घाट, डंका इमली, नया गांव से होते हुए फिर से भद्र घाट लाया गया.

यात्रा में भक्तों का देखा गया अजब उत्साह

कोविड 19 के मद्देनजर पूजा स्थल पर मेले का आयोजन नहीं किया गया था पूजा के दौरान संध्या के समय आसपास के क्षेत्र की महिलाओं की भीड़ रही. इस शोभा यात्रा में शहर की सड़कों पर भक्त नाचते गाते ढोल मंजीरों, बैंड बाजे के साथ मां काली को विदाई दी. इस यात्रा में भक्तों का अजब उत्साह देखा गया.

मां काली की प्रतिमा विसर्जन

मंत्रोच्चारण से माहौल भक्तिमय

बता दें कि पिछले कई दिनों से वैदिक मंत्रोच्चारण से हो रहे पूजा पाठ से पूरा माहौल भक्तिमय में बना हुआ था. वहीं कमेटी के अध्यक्ष मिथलेश कुमार का कहना था कि इस बार मां काली की 23वीं वर्षगांठ है. इसलिए विशेष रूप से पूजा की जा रही थी और मां काली का भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई.

जिसमे बैंड बाजे के साथ तमाम इलाके से भ्रमण करते हुए भद्र घाट पर नम आंखों से मां काली की विदाई दी गई. पटना सिटी के भद्र घाट से मां मनोकामना काली नवयुवक समिति द्वारा मां काली की प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन किया गया.

पटनासिटी: महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर मां काली की भव्य प्रतिमा की पूजा करने के बाद पटना सिटी के भद्र घाट से नवयुवक समिति द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा पटना सिटी के गाय घाट, डंका इमली, नया गांव से होते हुए फिर से भद्र घाट लाया गया.

यात्रा में भक्तों का देखा गया अजब उत्साह

कोविड 19 के मद्देनजर पूजा स्थल पर मेले का आयोजन नहीं किया गया था पूजा के दौरान संध्या के समय आसपास के क्षेत्र की महिलाओं की भीड़ रही. इस शोभा यात्रा में शहर की सड़कों पर भक्त नाचते गाते ढोल मंजीरों, बैंड बाजे के साथ मां काली को विदाई दी. इस यात्रा में भक्तों का अजब उत्साह देखा गया.

मां काली की प्रतिमा विसर्जन

मंत्रोच्चारण से माहौल भक्तिमय

बता दें कि पिछले कई दिनों से वैदिक मंत्रोच्चारण से हो रहे पूजा पाठ से पूरा माहौल भक्तिमय में बना हुआ था. वहीं कमेटी के अध्यक्ष मिथलेश कुमार का कहना था कि इस बार मां काली की 23वीं वर्षगांठ है. इसलिए विशेष रूप से पूजा की जा रही थी और मां काली का भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई.

जिसमे बैंड बाजे के साथ तमाम इलाके से भ्रमण करते हुए भद्र घाट पर नम आंखों से मां काली की विदाई दी गई. पटना सिटी के भद्र घाट से मां मनोकामना काली नवयुवक समिति द्वारा मां काली की प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.