ETV Bharat / state

नियोजित शिक्षकों को मिला कांग्रेस का साथ, टीईटी शिक्षकों पुरानी पेंशन योजना का लाभ - TET teachers old Pension Scheme in bihar

Patna News बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. जैसे सभी कांग्रेस शासित राज्यों में सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है, वैसे ही बिहार में भी नियोजित शिक्षकों सहित सभी सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा. ये बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कही. पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह मिलते टीईटी शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह मिलते टीईटी शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 6:51 PM IST

पटना: टीईटी शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह से मिले. टीईटी शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर पहुंचे. टीईटी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने मांगों को सामने रखा. कहा कि विगत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सहित महागठबंधन में शामिल सभी दलों ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देते हुए नियमित शिक्षकों के समान वेतनमान दिया जाएगा. अब वह समय आ गया है कि अपने किए वादा को निभाया जाए. जिसपर अखिलेश प्रसाद सिंह ने आश्वासन दिया कि नियोजित शिक्षकों सहित सभी सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन, सरकार से सभी को समान मौके की मांग


कांग्रेस कर्मियों के हितों के साथ खड़ीः अमित विक्रम ने कहा कि बिहार के छोड़ विभिन्न राज्यों में जहां कांग्रेस सत्ता में है, वहां सभी सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है. बिहार में भी कांग्रेस अब सत्ता में आ चुकी है. इसलिए शिक्षकों से किए गए वादों को अब पूरा किया जाना चाहिए. अब उनकी पार्टी सत्ता में है तो वो इन विषयों पर सरकार की ओर से सकारात्मक पहल करते हुए शिक्षकों के मान सम्मान की पुनर्वापसी कराएं. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव शिक्षकों सहित सभी सरकारी कर्मियों के हितों के साथ खड़ी रही है.

पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगाः अखलेश ने बताया कि सभी कांग्रेस शासित राज्यों में सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है. वैसे ही बिहार में भी नियोजित शिक्षकों सहित सभी सरकारी कर्मियों को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ अवश्य मिलेगा. यह कांग्रेस के राष्ट्रीय एजेंडे में है और इसे बिहार में भी लागू किया जाएगा. कांग्रेस जब विपक्ष में थी तब जिस तरह से नियोजित शिक्षकों के मांगों को लेकर मुखर थी, उतनी ही आज सत्ता में आने के बाद भी शिक्षकों के मांगों के प्रति गंभीर है. उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की सभी मांगों पर सकारात्मक विचार करते हुए सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा.
"सभी कांग्रेस शासित राज्यों में सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है. बिहार में भी नियोजित शिक्षकों सहित सभी सरकारी कर्मियों को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ अवश्य मिलेगा. इसके लिए सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा." - अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष,कांग्रेस


सरकार के समक्ष रखा जाएगा प्रस्तावः इस अवसर पर मौजूद कांग्रेस के रिसर्च एवं मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन आनंद माधव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शिक्षकों की सभी मांगों के प्रति गंभीर है. जल्द ही कांग्रेस की ओर से माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष शिक्षकों की मांगों को रखा जाएगा. कांग्रेस शिक्षकों के प्रति सदैव सकारात्मक रही और अपने मांग पत्र में किए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम, कार्यकारी अध्यक्ष उदय शंकर सिंह, शिक्षक कुमार मितेंदू, रोशन एवं अन्य शामिल थे.

पटना: टीईटी शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह से मिले. टीईटी शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर पहुंचे. टीईटी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने मांगों को सामने रखा. कहा कि विगत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सहित महागठबंधन में शामिल सभी दलों ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देते हुए नियमित शिक्षकों के समान वेतनमान दिया जाएगा. अब वह समय आ गया है कि अपने किए वादा को निभाया जाए. जिसपर अखिलेश प्रसाद सिंह ने आश्वासन दिया कि नियोजित शिक्षकों सहित सभी सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन, सरकार से सभी को समान मौके की मांग


कांग्रेस कर्मियों के हितों के साथ खड़ीः अमित विक्रम ने कहा कि बिहार के छोड़ विभिन्न राज्यों में जहां कांग्रेस सत्ता में है, वहां सभी सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है. बिहार में भी कांग्रेस अब सत्ता में आ चुकी है. इसलिए शिक्षकों से किए गए वादों को अब पूरा किया जाना चाहिए. अब उनकी पार्टी सत्ता में है तो वो इन विषयों पर सरकार की ओर से सकारात्मक पहल करते हुए शिक्षकों के मान सम्मान की पुनर्वापसी कराएं. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव शिक्षकों सहित सभी सरकारी कर्मियों के हितों के साथ खड़ी रही है.

पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगाः अखलेश ने बताया कि सभी कांग्रेस शासित राज्यों में सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है. वैसे ही बिहार में भी नियोजित शिक्षकों सहित सभी सरकारी कर्मियों को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ अवश्य मिलेगा. यह कांग्रेस के राष्ट्रीय एजेंडे में है और इसे बिहार में भी लागू किया जाएगा. कांग्रेस जब विपक्ष में थी तब जिस तरह से नियोजित शिक्षकों के मांगों को लेकर मुखर थी, उतनी ही आज सत्ता में आने के बाद भी शिक्षकों के मांगों के प्रति गंभीर है. उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की सभी मांगों पर सकारात्मक विचार करते हुए सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा.
"सभी कांग्रेस शासित राज्यों में सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है. बिहार में भी नियोजित शिक्षकों सहित सभी सरकारी कर्मियों को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ अवश्य मिलेगा. इसके लिए सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा." - अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष,कांग्रेस


सरकार के समक्ष रखा जाएगा प्रस्तावः इस अवसर पर मौजूद कांग्रेस के रिसर्च एवं मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन आनंद माधव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शिक्षकों की सभी मांगों के प्रति गंभीर है. जल्द ही कांग्रेस की ओर से माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष शिक्षकों की मांगों को रखा जाएगा. कांग्रेस शिक्षकों के प्रति सदैव सकारात्मक रही और अपने मांग पत्र में किए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम, कार्यकारी अध्यक्ष उदय शंकर सिंह, शिक्षक कुमार मितेंदू, रोशन एवं अन्य शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.