पटना: आज शरद पूर्णिमा पर साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लग रहा है. यह चंद्र ग्रहण आज 28 तारीख की रात्रि में 1 बज कर 5 मिनट में लगेगा. जिस वजह से तारीख 29 हो जाएगी. रात 2:24 मिनट तक चंद्र ग्रहण रहेगा. लगभग 80 मिनट तक चंद्र ग्रहण का समय रहेगा. इस चंद्र ग्रहण का सूतक देश और प्रदेश पर भी पर रहा है.
कैसा रहेगा चंद्र ग्रहण का प्रभाव: चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण का असर अलग-अलग राशिफल वाले व्यक्तियों पर भी पड़ता है. किसी को लाभ मिलता है तो किसी को नुकसान होता है. ऐसे में इस चंद्र ग्रहण पर किन राशि फलों को लाभ मिलेगा और किन राशिफल वालों को नुकसान होगा ये आज हम आपकों बताएंगे. सभी राशि वाले कई उपाय से अपने दुख दूर कर सकते हैं.
मेष और वृष रासि पर ऐसा रहेगा प्रभाव: मेष राशि की बात करें तो उनके लिए यह चंद्र ग्रहण उन्हें मानसिक परेशानी दे सकता है. इस ग्रहण के प्रभाव से आप अपने स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशान हो सकते हैं. वृष राशि वाले को इस चंद्र ग्रहण में उनके खर्चे में वृद्धि देखने को मिल सकती है. इस ग्रहण के अशुभ फलों से बचने के लिए- अपने किसी भी कार्य की शुरुआत पानी पीकर करनी चाहिए. मिथुन राशि वाले जातक के लिए इस चंद्र ग्रहण में उनका इनकम बढ़ता हुआ नजर आ रहा है साथ ही उनकी तरक्की भी होगी.
सिंह राशि वालों को मिलेगा लाभ: कर्क राशि वाले जातक के लिए भी यह चंद्र ग्रहण काफी अच्छा रहने वाला है नौकरी, जॉब्स इत्यादि के अवसर प्राप्त हो सकते हैं.या फिर उन्हें प्रमोशन का भी संकेत मिल सकता है. सिंह राशि वाले जातकों के भाग का उदय होगा और आर्थिक दृष्टि से उनका समय अच्छा रहेगा. कन्या राशि वाले जातक के लिए यह चंद्र ग्रहण उतना अच्छा नहीं रहने वाला है. इस दौरान उनके सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.
धनु राशि वाले जातकों को आर्थिक प्रगति: तुला राशि वालों को चंद्र ग्रहण से बिजनेस में थोड़ा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है लेकिन अगर उन्हें आर्थिक दृष्टि से लाभ दिखाई दे रहा है तो वह कर सकते हैं. वृश्चिक राशि वाले जातक के लिए यह चंद्र ग्रहण अच्छा नहीं रहेगा. उन्हें मानसिक चिंता और वाद विवाद का सामना करना पड़ेगा. साथ ही किसी भी चीज के लिए उन्हें संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है. धनु राशि वाले जातक के लिए यह चंद्र ग्रहण काफी अच्छा होगा उन्हें धन लाभ होने का संकेत दिखाई दे रहा है. अचानक आर्थिक प्रगति हो सकती है.
मकर राशि को होगा आर्थिक लाभ: मकर राशि वाले जातक के लिए चंद्र ग्रहण अच्छा रहेगा उनके कर्म में वृद्धि होगा और पराक्रम बढ़ेगा. जिससे वह अपना तरक्की कर पायेंगे. आर्थिक दृष्टि से भी उनके लिए अच्छा रहेगा. कुंभ राशि वाले जातक के लिए यह चंद्र ग्रहण उनके इनकम का स्रोत बनेगा साथ ही नौकरी और जॉब में भी उन्हें जल्द सफलता मिलते हुए दिखाई दे रहा है. मीन राशि वाले जातक के लिए भी यह चंद्र ग्रहण अच्छा है. लेकिन थोड़ा सा संघर्ष करने के बाद उनको सफलता मिलेगा और धन लाभ होगा.
जिन राशियों के लिए यह ग्रहण अच्छा नहीं वह क्या करें: ज्योतिषाचार्य मनोज मिश्रा ने बताया कि आज बहुत ही अच्छा दिन शरद पूर्णिमा है. आज के दिन लक्ष्मी जी की पूजा करें. लक्ष्मी जी की पूजा करने से धन-धन की प्राप्ति होगी और जिन राशिफल वालों पर चंद्र ग्रहण का बुरा असर पड़ेगा उनके लिए भी लाभ ही लाभ होगा. साथ ही इस मंत्र ॐ श्रीं श्रीये नमः का उच्चारण करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी अवश्य प्रसन्न होगीं. आर्थिक परेशानी खत्म होगी.