पटना: जिले के पटनासिटी अनुमंडल क्षेत्र में जनवितरण प्रणाली की दुकानों से अक्टूबर महीने का राशनकार्ड धारकों को राशन नही मिलने से आक्रोश फुट पड़ा. लाभार्थियों ने वितरण प्रणाली की दुकान पर जमकर हंगामा किया.
नहीं मिला अक्टूबर महीने का राशन
बताया जाता है कि राशनकार्ड धारक पिछले महीनों से जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर चक्कर लगा रहे थे. लेकिन उन्हें पिछले महीने से राशन नही मिल पाया था. राशन नहीं मिलने के कारण राशनकार्ड धारक और दुकानदारों में तीखी नोकझोंक हो गई.
दुकानदारों ने कहा पिछले महीने का राशन आया ही नहीं
वहीं, राशन दुकानदारों का कहना था कि सरकार द्वारा राशन आवंटन किया गया है. लेकिन इस बार जो राशन आया है वो सिर्फ इस महीने का आया है. जिस कारण लेकर राशनकार्ड धारकों में अक्टूबर महीने का राशन नही मिलने से आक्रोश है. वहीं, इस विरोध प्रदर्शन में वार्ड पार्षद के पति बलराम चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों लाभुकों ने खाद आपूर्ति विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अक्टूबर महीने की राशन देने की मांग किया. लाभुकों ने कहा कि अगर उन्हें खाद्य आपुर्ति विभाग ने बकाया राशन जल्द उपलब्ध नहीं करवाया तो उग्र आंदोलन करेंगे.