पटना: ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए निर्धारित बेड भर चुके हैं. पटना के सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए कुल 470 बेड हैं. इसमें से 98 फीसदी बेड भर गए हैं. वहीं, जिले के 47 निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 985 बेड उपलब्ध हैं. इनमें से भी 70 फीसदी बेड फुल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में कोरोना जांच के लिए धक्का-मुक्की, व्यवस्थाओं की खुली पोल
सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि पीएमसीएच, एम्स और एनएमसीएच में कोरोना मरीजों के लिए बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसके अलावा जिले में 10 आइसोलेशन सेंटर खोले गए हैं, जिसकी क्षमता 775 है. वहीं, आइसोलेशन सेंटर में सभी बेडों पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है. जिले के सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता करवाई गई है ताकि ऑक्सीजन के अभाव में किसी कोरोना मरीज की मौत ना हो. साथ ही उन्होंने बताया कि जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों को मिलाकर कुल 265 बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है.
पीएमसीएच में सभी सुविधाएं उपलब्ध
इसके अलावा पीएमसीएच कोविड-19 वार्ड के प्रभारी चिकित्सक डॉ. अरुण ने बताया कि अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए लगे सभी बेड भर चुके हैं. यहां बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है. वहीं, उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 25 बेडों पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है. इसके अलावे वार्ड में डायलिसिस, बेडसाइड एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और ईसीजी सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है, ताकि अगर मरीज को इसकी जरूरत पड़ती है तो उसे यहां से दूसरे जगह रेफर नहीं करना पड़े. कोरोना मरीज के लिए जितनी सुविधाएं होनी चाहिए वो सभी सुविधाएं पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड में उपलब्ध है.