पटनाः बिहार के बीएड छात्रों ने STET परीक्षा में मौका देने की मांग की है. कहा कि जिस तरह से बीपीएससी CTET अपीयरिंग छात्रों को शिक्षक भर्ती परीक्षा में मौका देने का काम किया है, उसी तरह बीएड की परीक्षा देने वाले छात्रों को भी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) में शामिल होने का मौका दिया जाए. छात्रों ने कहा कि कई विश्वविद्यालय बीएड का रिजल्ट जारी कर दिया है, लेकिन कई ने जारी नहीं किया है.
यह भी पढ़ेंः Patna News: बिहार में एसटीईटी का फार्म भरने की तिथि में विस्तार की मांग, छात्र नेता ने उठाई आवाज
पटना में बीएड के छात्रों ने मार्च निकालाः सोमवार को राजधानी पटना की सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में बीएड के छात्रों ने मार्च निकाला. छात्रों की मांग है कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका दिया जाए. छात्रों ने कहा कि कई विश्वविद्यालय बीएड का परिणाम जारी नहीं किया है, जिसके कारण इस बार STET से वंचित रह जाएंगे. इस मांग को लेकर गांधी मैदान से सैकड़ों की संख्या में अभ्यार्थी इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचे.
"हमलोगों की मांग है कि STET परीक्षा में शामिल होने के मौका दिया जाए. विश्वविद्यालय बीएड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, लेकिन कई विवि ने जारी नहीं किया है, जिस कारण हमलोग परीक्षा से वंचित हो जाएंगे. इसलिए मार्च निकाला गया है." -अभ्यर्थी, STET
केके पाठक से लगाई गुहारः हालांकि अभ्यर्थियों को इनकम टैक्स गोलंबर पर रोक दिया गया है. अभ्यर्थियों के पांच सदस्यसीय टीम को दंडाधिकारी के साथ मिलने के लिए शिक्षा विभाग भेजा गया. मौके पर मौजूद छात्र नेता दिलीप कुमार ने अभ्यर्थियों की मांग को जायज बताया. उन्होंने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से मांग पूरी करने के लिए आग्रह किया.
"हम लोग शांतिपूर्ण ढंग से शिक्षा विभाग के अपर सचिव से मिलने जा रहे हैं. उनके पास अपना ज्ञापन सौंपेंगे, जिसमें साफ तौर से लिखा गया है कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में इन अभ्यर्थियों को सम्मिलित होने का मौका दिया जाए." -दिलीप कुमार, छात्र नेता