पटना: बिहार में 4 वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 सितंबर को 29 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. चार वर्षीय बीएड कोर्स के संयुक्त प्रवेश परीक्षा में करीब 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे.
कुल 400 सीटों पर इस साल नामांकन
आगामी 15 सितंबर को होने वाले प्रवेश परीक्षा के लिए 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. परीक्षा के लिए पटना में 24 और मुजफ्फरपुर में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहीं कुल 29 केंद्रों पर एक शिफ्ट में परीक्षा होंगी. चार वर्षीय बीएड कोर्स में कुल 400 सीटों पर इस साल नामांकन होना है.
केंद्रों पर बायोमैट्रिक अटेंडेंस और जैमर की व्यवस्था
परीक्षा को कदाचार मुक्त संचालन के लिए सभी केंद्रों पर बायोमैट्रिक अटेंडेंस और जैमर की व्यवस्था होगी. वहीं, इलेक्ट्रॉनिक गजट का उपयोग रोकने के लिए जैमर की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, बीएड कोर्स प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को विशेष निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा केंद्र पर चप्पल और हाफ शर्ट पहन कर आएं. साथ ही ज्वेलरी पहनकर आने वाली महिला कैंडिडेट को भी प्रवेश नहीं मिलेगा.
नोडल एजेंसी नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी
प्रश्नों के जवाब देने के लिए अभ्यर्थियों को ओएमआर सीट उपलब्ध कराई जाएगी. प्रवेश परीक्षा 120 अंकों की होगी, एक-एक अंक के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे, सभी प्रश्नों के चार विकल्प दिए जाएंगे. सही जवाब के लिए एक अंक मिलेंगे. गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. क्वालीफाई करने के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 45 अंक और आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 40 अंक निर्धारित किए गए हैं. आगामी 15 सितंबर को आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर नोडल एजेंसी नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी ने तैयारी पूरी कर ली है.
महत्वपूर्ण तिथियां:--
- रिजल्ट का प्रकाशन :- 20 सितंबर
- काउंसलिंग प्रारंभ :- 23 सितंबर
- नामांकन की अंतिम तिथि :- 27 सितंबर
- नए सत्र की कक्षा प्रारंभ :- 30 सितंबर