पटना: साल 2020 राष्ट्रीय जनता दल के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. एक तरफ बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. तो दूसरी तरफ पार्टी के नए नेतृत्व के सामने खुद को साबित करने की चुनौती है. आरजेडी पार्टी के दफ्तर में व्यापक बदलाव देखने को मिल रहा है. ना सिर्फ पार्टी के भवन में बल्कि दफ्तर के चारों ओर हरियाली बढ़ाने पर भी विशेष जोर है.
पिछले डेढ़ साल से पार्टी को नया रंग रूप देने की कवायद अब आकार लेने लगी है. पहले तो राजद प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जगदानंद सिंह की नियुक्ति उसके बाद एक के बाद एक कई परिवर्तन पार्टी में देखने को मिले. लालू यादव के चैंबर के बाहर अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नाम भी शामिल हो गया है.
दफ्तर में दिख रही बेहतर व्यवस्था
वहीं, जब से जगदानंद सिंह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का प्रभार संभाला है उसके बाद पार्टी के सभी कार्यक्रम में व्यवस्थागत परेशानियां दूर होती दिख रही हैं. दफ्तर के भवन में ना सिर्फ सभी कर्मचारियों के लिए बल्कि आने वाले लोगों के लिए भी पहले से बेहतर व्यवस्था की गई है. दफ्तर में लोग अनुशासित दिखते हैं. यही नहीं अब तो पार्टी का दफ्तर भी चाहे बीजेपी हो या जदयू इन सबसे बेहतर स्थिति में नजर आ रहा है.
चारों ओर दिख रही हरियाली
आरजेडी कार्यालय में विशेष रूप से फाइकस, साइकस, फॉक्सटेल, पाम, बैगनबेलिया और मनी प्लांट जैसे कई अन्य महंगे पौधे कैंपस में लगाए गए हैं. जिनसे ना सिर्फ दफ्तर की खूबसूरती बढ़ी है बल्कि हरित आवरण और साफ-सफाई भी अब बेजोड़ नजर आ रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह इन सभी कामों में बढ़-चढ़कर शामिल होते दिखते हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी खुद दफ्तर पहुंचते और निर्माण कार्यों का जायजा लेते देखे जाते हैं. एक तरफ जहां इस बात की चर्चा जोरों पर है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वर्ष 2020 के चुनाव में अपनी नई टीम के साथ बीजेपी-जदयू का मुकाबला करेंगे. वहीं पार्टी और दफ्तर को नया लुक देने के साथ एक अनुशासित पार्टी के तौर पर राजद के प्रति लोगों का आकर्षण भी बढ़ा है.