ETV Bharat / state

सारण: पड़ोसियों ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या, 8 लोगों पर नामजद FIR - Saran beaten to death

मुबारकपुर गांव में मामूली विवाद में एक युवक को पीट-पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. बाद में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

saran
saran
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 7:16 PM IST

सारण: मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में मामूली विवाद में एक युवक को पीट-पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. बाद में घायल को इलाज के लिए मांझी पीएचसी में ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

मृतक मुबारकपुर निवासी लालचंद बीन का पुत्र बसंत बीन 45 वर्ष बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

पढ़ें: Bihar STET Result 2021: 24 हजार 599 छात्र सफल

जानकारी के अनुसार पड़ोसी द्वारा अपनी पत्नी को डांटने करने के दौरान हो रहे शोर-शराबा सुनकर बीच बचाव करने पहुंचा. इस दौरान पड़ोसियों के बीच बहस होने लगी और पड़ोसियों ने बसंत बीन के सिर पर वार कर दिया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना के संबंध में मृतक के भाई उमेश बीन उर्फ डब्ल्यू बीन द्वारा मांझी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें कुल आठ लोगों को नामजद किया गया है.

ये भी पढें: बिहार के राजस्व में शराबबंदी के बावजूद इजाफा, जानिए कैसे हुआ यह मुमकिन

मृतक को तीन पुत्र और दो पुत्री है. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उधर, गांव में उक्त घटना के प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की व्यापक चर्चा है.

सारण: पड़ोसियों ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या, 8 लोगों पर नामजद FIR

सारण: मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में मामूली विवाद में एक युवक को पीट-पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. बाद में घायल को इलाज के लिए मांझी पीएचसी में ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

मृतक मुबारकपुर निवासी लालचंद बीन का पुत्र बसंत बीन 45 वर्ष बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

पढ़ें: Bihar STET Result 2021: 24 हजार 599 छात्र सफल

जानकारी के अनुसार पड़ोसी द्वारा अपनी पत्नी को डांटने करने के दौरान हो रहे शोर-शराबा सुनकर बीच बचाव करने पहुंचा. इस दौरान पड़ोसियों के बीच बहस होने लगी और पड़ोसियों ने बसंत बीन के सिर पर वार कर दिया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना के संबंध में मृतक के भाई उमेश बीन उर्फ डब्ल्यू बीन द्वारा मांझी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें कुल आठ लोगों को नामजद किया गया है.

ये भी पढें: बिहार के राजस्व में शराबबंदी के बावजूद इजाफा, जानिए कैसे हुआ यह मुमकिन

मृतक को तीन पुत्र और दो पुत्री है. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उधर, गांव में उक्त घटना के प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की व्यापक चर्चा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.