ETV Bharat / state

पटना: बाढ़ अनुमंडल में BDO ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, लोगों का काटा गया चालान

author img

By

Published : Jul 17, 2020, 9:28 PM IST

बाढ़ अनुमंडल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, शुक्रवार को बीडीओ अमरेंद्र कुमार ने दल बल के साथ मास्क चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें कई लोगों से जुर्माना वसूला गया.

BDO runs mask checking campaign in barh subdivision
BDO runs mask checking campaign in barh subdivision

पटना: जिले के बाढ़ अनुमंडल में कोरोना का कहर काफी बढ़ रहा है. बाढ़ प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बीडीओ अमरेंद्र कुमार ने दल बल के साथ बाढ़ बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान बिना मास्क के घूमने वाले लोगों का चालान काटा गया.

बता दें कि बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में मलाही स्थित प्रखंड विकास कार्यालय के गेट के पास भी शुक्रवार को मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें एनएच 31 पर पर जा रहे हैं वाहनों के ड्राइवरों की मास्क चेकिंग की गई. बिना मास्क के ड्राइवरों का चालान काटा गया. साथ ही उसे 2 मास्क दिया गया. साथ ही हमेशा मास्क पहनने की हिदायत दी गई. वहीं, पैदल चलने वाले बिना मास्क के व्यक्तियों से भी जुर्माना वसूला गया. इस दौरान बिना वजह सड़क पर घूम रहे लोगों को डांट फटकार लगाकर घर जाने के आदेश दिए गए.

BDO runs mask checking campaign in barh subdivision
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर दी चेतावनी

लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील
राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण सरकार की ओर से 16 जुलाई से 31 जुलाई तक फिर से लॉकडाउन की घोषणा की गई है. जिसके पालन को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त है. लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है.

पटना: जिले के बाढ़ अनुमंडल में कोरोना का कहर काफी बढ़ रहा है. बाढ़ प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बीडीओ अमरेंद्र कुमार ने दल बल के साथ बाढ़ बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान बिना मास्क के घूमने वाले लोगों का चालान काटा गया.

बता दें कि बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में मलाही स्थित प्रखंड विकास कार्यालय के गेट के पास भी शुक्रवार को मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें एनएच 31 पर पर जा रहे हैं वाहनों के ड्राइवरों की मास्क चेकिंग की गई. बिना मास्क के ड्राइवरों का चालान काटा गया. साथ ही उसे 2 मास्क दिया गया. साथ ही हमेशा मास्क पहनने की हिदायत दी गई. वहीं, पैदल चलने वाले बिना मास्क के व्यक्तियों से भी जुर्माना वसूला गया. इस दौरान बिना वजह सड़क पर घूम रहे लोगों को डांट फटकार लगाकर घर जाने के आदेश दिए गए.

BDO runs mask checking campaign in barh subdivision
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर दी चेतावनी

लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील
राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण सरकार की ओर से 16 जुलाई से 31 जुलाई तक फिर से लॉकडाउन की घोषणा की गई है. जिसके पालन को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त है. लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.