पटना : बिहार सरकार ने बीसीईसीईबी (यूजीएमएसी) के एडमिशन की काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के मेरिट लिस्ट भी जारी की है. मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों को सीट एलॉटमेंट के लिए ऑनलाइन सीट फीलिंग और लॉकिंग करनी होगी.
ये प्रक्रिया 19 नवंबर से शुरू होगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 24 नवंबर है. पहले राउंड की प्रोविजनल सीटों का एलॉटमेंट 27 नवंबर को जारी होगा. इसके साथ ही एलॉटमेंट लेटर और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 1 दिसंबर तक चलेगी. एडमिशन की तारीख 28 नवंबर से 1 दिसंबर रखी गई है.
दूसरे चरण की प्रक्रिया
सेकेंड राउंड का प्रोविजनल लिस्ट 4 दिसंबर को जारी की जाएगी. दूसरे चरण की एडमिशन प्रक्रिया 5 से 7 दिसंबर तक आयोजित होगी. अभ्यर्थी को अगले राउंड की काउंसलिंग के लिए अपग्रेडेशन करना हैं, तो स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के बाद ही अपडेटशन प्रक्रिया में जाना होगा.
![बिहार सरकार की जारी प्रेस रिलीज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9572995_ksjsk.png)
महत्वपूर्ण तारीखें
- च्वाइस फीलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन : 19 से 24 नवंबर तक
- फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट : 27 नवंबर
- पहले चरण के तहत एडमिशन : 28 नवंबर से 01 दिसंबर
- सेकेंड राउंड का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट: 04 दिसंबर
- दूसरे चरण के तहत एडमिशन : 5 से 7 दिसंबर तक
ऑफिशियल साइट : bceceboard.bihar.gov.in