ETV Bharat / state

विश्वास या अंधविश्वास! इस कुएं के पानी से स्नान करने से चर्म रोग से मिलती है मुक्ति - पुनपुन का प्राचीन कुआं

पटना के पुनपुन में स्थित एक कुएं में स्नान करने से चर्म रोग से मुक्ति मिल जाती है. मान्यता है कि यहां स्नान कर ध्यान करने वाले लोगों की मनोकामनाएं भी जरूरी पूरी होती है. जानिए क्या है पूरी कहानी...

svf
fv
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 9:01 AM IST

पटना: राजधानी पटना के पुनपुन में एक ऐसा कुआं है, जहां स्नान मात्र से ही चर्म रोग से मुक्ति (Relief From Skin Diseases) मिल जाती है. बताया जाता है कि इस कुएं के अद्भुत चमत्कार की जानकारी तब हुई, जब एक तीर्थयात्री ने यहां स्नान किया था. लोगों की मान्यता है कि कुएं के पानी से स्नान करने से कुछ दिनों बाद चर्म रोग से मुक्ति मिल जाती है. पुनपुन के यह सबसे प्राचीन कुएं (Oldest Well In Punpun) रूप में माना जाता है.

इसे भी पढ़ें: नवरात्र के पहले दिन साधुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, दंडवत करते पहुंचे बड़ी पटनदेवी शक्तिपीठ

इस कुएं का निर्माण 1856 में कराया गया था. कुएं को आज भी लोग धरोहर के रूप में मानते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुनपुन शहर के बसने की शुरुआत से पहले से ही यह कुआं यहां स्थित है. कहा जाता है कि इस कुएं के चमत्कार का पता तब चला, जब एक तीर्थयात्री यहां ठहरे थे और वह चर्म रोग से पीड़ित थे. लेकिन इस कुएं के पानी से स्नान करने के बाद से वे चर्म रोग से मुक्त हो गए.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: जिन्हें बच्चा नहीं हो रहा उनके लिए खबर: बिहार के इस सरोवर में लगाएं डुबकी, होगी संतान की प्राप्ति

तीर्थयात्री के स्नान के बाद से ही यह कुआं चर्चा में आ गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरे पुनपुन शहर का एकमात्र कुआं यही था, जिससे लोग पानी भी पिया करते थे. उसके बाद कई लोगों ने यहां पूजा-अर्चना शुरू कर दी. कहा जाता है कि यहां जो भी स्नान कर ध्यान करता है, उसकी मन्नतें जरूर पूरी होती है. जिसकी वजह से इस कुएं का नाम मनोकामना कुआं रख दिया गया.


'इस कुएं का निर्माण 1856 में किया गया था. इस कुएं का निर्माण जब से हुआ है, तब से यह कुआं हिंदू समाज को कुछ न कुछ देता गया. इस कुएं पर जो कोई भी स्नान करने आता है, उनकी मनोकामनाएं जरूरी पूरी होती है. उस वक्त इसी कुएं का पानी सभी लोग पीते थे.' -कृष्णा प्रसाद, स्थानीय

नोट: ईटीवी भारत ऐसे किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है.

पटना: राजधानी पटना के पुनपुन में एक ऐसा कुआं है, जहां स्नान मात्र से ही चर्म रोग से मुक्ति (Relief From Skin Diseases) मिल जाती है. बताया जाता है कि इस कुएं के अद्भुत चमत्कार की जानकारी तब हुई, जब एक तीर्थयात्री ने यहां स्नान किया था. लोगों की मान्यता है कि कुएं के पानी से स्नान करने से कुछ दिनों बाद चर्म रोग से मुक्ति मिल जाती है. पुनपुन के यह सबसे प्राचीन कुएं (Oldest Well In Punpun) रूप में माना जाता है.

इसे भी पढ़ें: नवरात्र के पहले दिन साधुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, दंडवत करते पहुंचे बड़ी पटनदेवी शक्तिपीठ

इस कुएं का निर्माण 1856 में कराया गया था. कुएं को आज भी लोग धरोहर के रूप में मानते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुनपुन शहर के बसने की शुरुआत से पहले से ही यह कुआं यहां स्थित है. कहा जाता है कि इस कुएं के चमत्कार का पता तब चला, जब एक तीर्थयात्री यहां ठहरे थे और वह चर्म रोग से पीड़ित थे. लेकिन इस कुएं के पानी से स्नान करने के बाद से वे चर्म रोग से मुक्त हो गए.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: जिन्हें बच्चा नहीं हो रहा उनके लिए खबर: बिहार के इस सरोवर में लगाएं डुबकी, होगी संतान की प्राप्ति

तीर्थयात्री के स्नान के बाद से ही यह कुआं चर्चा में आ गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरे पुनपुन शहर का एकमात्र कुआं यही था, जिससे लोग पानी भी पिया करते थे. उसके बाद कई लोगों ने यहां पूजा-अर्चना शुरू कर दी. कहा जाता है कि यहां जो भी स्नान कर ध्यान करता है, उसकी मन्नतें जरूर पूरी होती है. जिसकी वजह से इस कुएं का नाम मनोकामना कुआं रख दिया गया.


'इस कुएं का निर्माण 1856 में किया गया था. इस कुएं का निर्माण जब से हुआ है, तब से यह कुआं हिंदू समाज को कुछ न कुछ देता गया. इस कुएं पर जो कोई भी स्नान करने आता है, उनकी मनोकामनाएं जरूरी पूरी होती है. उस वक्त इसी कुएं का पानी सभी लोग पीते थे.' -कृष्णा प्रसाद, स्थानीय

नोट: ईटीवी भारत ऐसे किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.