पटना: बाढ़ नगर परिषद की अध्यक्ष शकुंतला देवी ने गुरुवार को बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार के पास अपना इस्तीफा सौंप दिया. सुमित कुमार को इस्तीफा सौंपने के बाद वह पटना नगर विकास के सचिव को इस्तीफा देने के लिए निकल गई.
कार्यपालक पदाधिकारी पर आरोप
इस दौरान शकुंतला देवी ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी मनमानी करते हैं. बोर्ड के किए गए फैसले को नहीं मानते हैं. जिसके कारण जनता में उनका इमेज खराब हो रहा था.
आरोप को किया खारिज
शकुंतला देवी ने कहा कि जनता उनसे सवाल पूछ रही थी कि विकास क्यों नहीं हो रहा है. कार्यपालक अधिकारी उनकी बातों को नहीं सुन रहे थे. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार ने सारे आरोप को खारिज करते हुए कहा कि वह अभी कुछ दिन पहले ही आए हैं और उन्होंने बहुत सारे कार्य को जमीन पर उतारा है.